बिहार में गवाही देने के कारण 2 भाइयो की गोली मारकर हत्या

बिहार के भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव में बीते सोमवार की देर शाम को अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
बिहार में गवाही देने के कारण 2 भाइयो की गोली मारकर हत्या
Updated on

न्यूज़- बिहार के भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव में बीते सोमवार की देर शाम को अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक पहले से चले आ रहे विवाद को लेकर दबंगों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महकमपुर बारां गांव में चल रहे नलजल योजना में बने दीवार को गांव के ही दबंगों ने तोड़ दिया था और दीवार तोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट की थी। मारपीट के दौरान यमुना यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ था। इसमें एक पक्ष के लोगों ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

बीते सोमवार को उसी मामले में गवाही देने को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने हथियार से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें दो सगे भाईयों को गोली लग गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी राम निवास यादव के 35 वर्षीय पुत्र हरि शंकर यादव और 22 वर्षीय पुत्र त्रिलोकी शंकर यादव हैं।

भोजपुर के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि पूर्व से विवाद चला आ रहा था, जिसको लेकर एक पक्ष द्वारा मुकदमा भी किया गया था। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया है कि सभी लोग खेत गए हुए थे तभी दंबगों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो सगे भाईयों की गोली लगने से मौत हो गई है।

एसपी ने बताया कि इस घटना में आठ लोगों को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आगे की जांच की जा रही है। बहरहाल इस खूनी वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। साथ ही अंदर ही अंदर अभी भी दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है, जिसको लेकर पुलिस बल पूरे इलाके पर नजर बनाई हुई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com