Uttar Pradesh: दोस्तों में लगी थी शर्त, स्कूल की बिल्डिंग से कूदा छात्र - देखें VIDEO

कानपुर के किदवई नगर में एक स्टूडेंट स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया। स्टूडेंट पानी की बोतल भरने की इजाजत लेकर बाहर गया था।
Uttar Pradesh: दोस्तों में लगी थी शर्त स्कूल की बिल्डिंग से कूदा छात्र
Uttar Pradesh: दोस्तों में लगी थी शर्त स्कूल की बिल्डिंग से कूदा छात्र

कानपुर के किदवई नगर में एक स्टूडेंट स्कूल की पहली मंजिल से कूद गया। यह घटना 19 जुलाई की बतायी जा रही है।

शुक्रवार को इस घटना का CCTV सामने आया है जिसमे स्टूडेंट कूदते हुए नजर आ रहा है।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्टूडेंट पानी की बोतल भरने की इजाजत लेकर बाहर गया था। पानी भरने की जगह पर स्टूडेंट और उसके दोस्तों के बीच स्पाइडरमैन की तरह कूदने की शर्त लगी जिसके बाद स्टूडेंट ने पहली मंजिल से कूदने का निर्णय किया और छलांग लगा दी।

CCTV में कैद हुई घटना

स्कूल में लगे एक CCTV में पूरी घटना कैद हुई है जिसमे छात्र छलांग लगाता हुआ दिखायी दे रहा है।

स्टूडेंट के पिता ने क्या कहा

स्टूडेंट के पिता ने बताया कि हमारा बेटा डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में पढ़ाई करता है। घटना के दिन दोपहर करीब 1:30 पर स्कूल से फोन आया कि विराट स्कूल की छत से कूद गया है। जब हम हॉस्पिटल पहुँचे तो वहाँ पर हमारे बेटे का इलाज चल रहा था।

Uttar Pradesh: दोस्तों में लगी थी शर्त स्कूल की बिल्डिंग से कूदा छात्र
Surat Diamond Bourse: अमेरिका को पछाड़ गुजरात के डायमंड हब ने रचा इतिहास, 3000 करोड़ में बनी आलीशान बिल्डिंग
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com