बांदा जिले में शुक्रवार शाम इनोवा और टैक्सी के बीच जबरजस्त टकर हुई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में तीन बच्चे भी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना के बाद दोनों वाहन जलकर राख हो गए। मृतकों के शव वाहनों में फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। सूचना पर बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, इनोवा ने टैक्सी में सामने से टक्कर मार दी, जिसमें वह चकनाचूर हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा गिरवां बस स्टैंड के पास हुआ। यहां अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने यात्रियों को ले जा रहे ऑटो को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ऑटो दो हिस्सों में बंट गया। ऑटो में सवार छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में तीन बच्चे भी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महफूज आलम मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
हादसे में ये लोग घायल
इस हादसे में सुंदरम पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी बंसी थाना गिरवा, राकेश पुत्र रामचरण निवासी करताल थाना नारायणी, सुमन पत्नी विजय धोबी ग्राम मसूरी थाना गिरवा, चंद्रावली यादव पुत्री छत्रपाल यादव निवासी जमरेही थाना गिरवा, शिवम पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी बंसी थाना गिरवा व एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए है ।