
ANI
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक एमपी ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में एक अजीब मांग कर डाली है। इसमें एमपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मथुरा विधानसभा सीट से चुनाव का बिगुल बजाने के लिए कहा गया है, और अनुरोध किया गया है कि उन्हें मथुरा से ही चुनाव लड़वाया जाए।
दरअसल उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हरनाथ सिंह यादव ने 3 जनवरी को नड्डा को ही एक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी यदि योगी आदित्यनाथ को मथुरा से चुनाव लड़ाती है तो इससे पूरे प्रदेश और देश की जनता को खुशी होगी। एमपी हरनाथ सिंह ने यह भी कहा है कि भगवान श्री कृष्ण ने ही उन्हें यह पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया है।
यादव ने साथ ही पत्र में ये भी लिखा है कि खुद मुख्यमंत्री ने भी यह घोषणा की है कि पार्टी जहां से मुझे चुनाव लड़ने का निर्देश देगी वे वहीं से चुनाव लड़ेंगे। यादव ने पत्र में लिखा, ''वैसे तो प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की इच्छा होगी कि योगी आदित्यनाथ उनकी विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ें, लेकिन मैं बहुत विनम्र शब्दों में आपसे निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें।''
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं और वह कहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे, इस बात का फैसला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा। वर्तमान में योगी उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं।
मथुरा के संतों का कहना है कि यदि योगी मथुरा से चुनाव लड़ेंगे तो कृष्ण नगरी का भी रामनगरी की तरह डवलपमेंट हो पाएगा।
ANI
वहीं, मथुरा के संतों का कहना है कि अयोध्या का तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अब मथुरा को भी उसी तरह के विकास की जरूरत है। मथुरा के संतों का कहना है कि यदि योगी मथुरा से चुनाव लड़ेंगे तो कृष्ण नगरी का भी रामनगरी की तरह डवलपमेंट हो पाएगा।
इधर हनुमानगढ़े के महंत राजू दास ने बताया कि योगी चाहें अयोध्या से चुनाव लड़ें या फिर काशी, मथुरा से, वह एक बार फिर यूपी के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संतों की इच्छानुसार उन्हें मथुरा से चुनाव लड़ना चाहिए।