Child Theft: वाराणसी में कार से आए दो युवक रात के अंधेरे में दंपत्ति के पास से उठा ले गए बच्चा; देखें VIdeo

Child Theft: वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर सड़क किनारे माता-पिता के साथ सो रहे 4 साल के बच्चे को कार सवार युवक उठा ले गए। 14 मई को रात की घटना का वीडियो सामने आया है।
Child Theft: वाराणसी में कार से आए दो युवक रात के अंधेरे में दंपत्ति के पास से उठा ले गए बच्चा; देखें VIdeo

Child Theft: यूपी के वाराणसी से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. रविंद्रपुरी स्थित आचार्य रामचंद्र शुक्ल चौराहे पर रात को सड़क पर सो रहे दंपत्ति के पास से चोरों ने उठाया बच्चा, गहरी नींद की वजह से माता-पिता को इसकी भनक तक नहीं लगी. बच्चा चोरी की घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. पूरा मामला 14 मई की रात का बताया जा रहा है.

सामने घाट निवासी बच्चे के पिता संजय ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ सड़क किनारे गुजर-बसर करता है। बीते रविवार की रात वो अपने चार वर्षीय पुत्र रोहित और पत्नी के साथ रामचंद्र शुक्ल चौराहे के पास सड़क किनारे सो रहा था। अलसुबह नींद खुली तो मेरा बच्चा साथ में नहीं था। उसने भेलूपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी है।

Since Independence के Video में देखें कैसे रात को उठाया गया बच्चा...

सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया फुटेज

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि कार से आए दो युवकों ने माता-पिता के बीच में सो रहे बच्चे को हाथ पकड़ कर उठाया और कार में डालकर चलते बने। इस दौरान बच्चे के माता-पिता बेसुध होकर सोते रहे। पुलिस का कहना है कि बच्चे को ले जाने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तहरीर के आधार अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Child Theft: वाराणसी में कार से आए दो युवक रात के अंधेरे में दंपत्ति के पास से उठा ले गए बच्चा; देखें VIdeo
Meerut News: ‘हिंदुओं के साथ घूम रही हो, तुम्हें शर्म नहीं आती’, मेरठ में हिजाब पहने लड़कियों से फिर बदसलूकी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com