Heavy Rain in UP: घाघरा नदी के रौद्र रूप से टूटा रिंग बांध, भारी तबाही की आशंका

भारी बारिश के चलते यूपी के आजमगढ़ में घाघरा नदी उफान पर है। शुक्रवार दोपहर नदी के पानी दबाव के चलते रिंग बांध टूट गया और मुख्य बांध पर ओवरफ्लो होने लगा है, जिससे महुला गढ़वड़ बंधे पर दबाव बढ गया है। रिंग बांध टूटने से जहां प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है।
Heavy Rain in UP: घाघरा नदी के रौद्र रूप से टूटा रिंग बांध, भारी तबाही की आशंका

भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में घाघरा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखना शुरू कर दिया है। शुक्रवार दोपहर घाघरा नदी के पानी दबाव के चलते रिंग बांध टूट जाने के बाद मुख्य बांध पर ओवरफ्लो होने लगा है, जिससे महुला गढ़वड़ बंधे पर दबाव बढ गया। रिंग बांध टूटने से जहां प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है।

गौरतलब है कि जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के साथ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी गुरूवार को मौके पर पहुंचे थे। घाघरा नदी के पानी के तेज दबाव को देखते हुए अधिकारियों को मौके पर ही निेर्देश दिया था कि किसी भी हालत में रिंग बांध नहीं टूटना चाहिए, लेकिन राज्यमंत्री व सासंद का आदेश अधिकारियों पर बेअसर रहा।

महुला गढ़वल बंध टूटा तो मचेगी तबाही

पानी के तेज दबाव के कारण शुक्रवार की दोपहर आचानक रिंग बांध टूट गया। टूटे रिंग बांध की तेज धारा के साथ पानी महुला गढ़वल बंधे पर तेजी के साथ दबाव बन रहा है। रिंग बांध टूटने से प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। क्योंकि नदी के पानी का तेज दबाव के कारण महुला गढ़वल बंधे पर भी असर पड़ सकता है, जिससे बंधे पर किसी तरह की परेशानी आई तो भारी तबाही मचनी तय है।

ग्रामीणों की पीड़ा, नहीं मिल रही सहायता

वहीं बाढ के पानी से घिरे ग्रामीण महुला गढ़वल बंधे पर शरण लिए हुए है। उनका आरोप है कि किसी भी तरह की सरकारी सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। प्रशासन के अधिकारी सिर्फ कागजों में खानापूर्ति करने में जुटे है।

इस मामले में उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बताया की समय रहते सभी ग्रामीणों को बाहर निकाल सभी को सुरक्षित स्थानों पर स्थापित कर दिया गया है। बांध जोड़ने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है।

Heavy Rain in UP: घाघरा नदी के रौद्र रूप से टूटा रिंग बांध, भारी तबाही की आशंका
Gujarat Election 2022: पटेलों के बहाने BJP, AAP के सियासी निशाने; जानें किस दल का क्या है फॉर्मूला

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com