
VIRAL VIDEO: उत्तर प्रदेश में पीएसी के जवानों द्वारा कांवड़ियों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। एक तरफ योगी आदित्यनाथ की सरकार शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ बाराबंकी के श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कांवड़ियों की पिटाई का वीडियो देखने को मिल रहा है।
कांवड़ियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिंदूवादी संगठनों में कांवड़ियों की पिटाई को लेकर आक्रोश है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच मच गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रामनगर तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा है। रामनगर में स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेव धाम में शिव भक्त कांवड़िये तालाब में नहाने के गये थे। उसी दौरान पीएसी के जवानों ने शिव भक्तों की पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पीएसी जवानों ने शिव भक्तों को लाठी-डंडों से पीटा और उनपर थप्पड़ भी बरसाए।
कांवड़ियों की पिटाई की घटना को लेकर बाराबंकी के एसपी ने बताया कि तालाब में गहरा पानी था लेकिन स्नान के दौरान कांवड़िये सुरक्षा घेरे को पार कर के अंदर जा रहे थे। जिसके बाद पीएसी के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।