Kashi News: महाराष्ट्र के साइमन डेविड ने काशी में परिवार समेत अपनाया सनातन धर्म

Sanatan Dharm: परिवार सहित काशी आकर ईसाई पंथ को छोड़कर वैदिक रीति-रिवाज से परिवार समेत सनातन धर्म स्वीकार कर लिया।
Kashi News: महाराष्ट्र के साइमन डेविड ने काशी में परिवार समेत अपनाया सनातन धर्म
Updated on

Sanatan Dharm: महाराष्ट्र के रहने वाले साइमन डेविड हिंदू धर्म से काफी प्रभावित थे। परिवार सहित काशी आकर उन्होंने ईसाई पंथ को छोड़कर वैदिक रीति–रिवाज से परिवार समेत सनातन धर्म स्वीकार कर लिया। उन्हें वैदिक धर्म में दीक्षित किया गया। उनका नाम सोमेश्वर आर्य रखा गया है।

सोमेश्वर कई वर्षों से हिंदू धर्म को समझने का प्रयास कर रहे थे। हिंदू धर्म में देवी-देवताओं से वह काफी प्रभावित थे। सोमेश्वर और उनके परिवार को विशेष हवन में सम्मलित किया गया। यज्ञोपवीत संस्कार के जरिए सोमेश्वर को जनेऊ धारण कराया गया। पूरे विधि विधान से अभिषेक किया गया। पूरा परिवार अब से हिंदू रीति-रिवाज को अपना चुका है।

इधर, आबिद अंसारी ने की घर वापसी

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के रहने वाले आबिद अंसारी ने घर वापसी कर ली है। उन्होंने पत्नी के साथ वैदिक रीति-रिवाज से सनातन धर्म को अपना लिया है। जनेऊ धारण कर वो आर्यन राजभर बन गए और उनकी पत्नी शबनम से खुशबू बन गई हैं।

आर्यन का कहना है कि वह सनातन धर्म से बेहद प्रभावित थे इसलिए उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया लिया। 14 साल में उन्होंने अयोध्या, मथुरा, बाके बिहारी मंदिर समेत भारत के कई मंदिरों का भ्रमण किया। भगवान के प्रति उसकी आस्था बहुत सालों पहले ही जागृत हो गई थी। पिछले पांच साल से वो जन्माष्टमी भी मनाते आ रहे हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com