Love Jihad in Noida: उत्तर प्रदेश के बरेली की हिन्दू युवती के शोषण एवं ब्लैकमेलिंग के मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आरिफ नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।
शादीशुदा आरिफ ने अपना नाम राज बताकर युवती से फोन पर बातचीत शुरू की थी और जिहादी जाल में फंसाकर कभी कार तो कभी होटल में बुलाकर हैवानियत करता था। जेवर के ओयो होटल में युवती ने पुलिस बु़लाकर आरिफ को पकड़वा दिया।
पुलिस के मुताबिक, बरेली की रहने वाली युवती का किसी तरह मोबाइल नंबर हासिल कर आरिफ ने उससे दोस्ती की थी। अलीगढ़ निवासी आरिफ ने अपना नाम राज बताया था। धर्म और नाम छिपाकर उसने हिन्दू युवती को अपने जाल में फंसा लिया।
उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बरेली से ग्रेटर नोएडा बुला लिया। शादी की बात कहकर उसने युवती से कार में रेप किया और उसकी वीडियो बना ली।
आरिफ इसके बाद युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण और ब्लैकमेलिंग करने लगा।
युवती को उसका नाम राज नहीं बल्कि आरिफ होने और उसके शादीशुदा होने की जानकारी हुई तो उसका तरह-तरह से आतंकित करने लगा। मोबाइल से वीडियो डिलीट करने के बहाने आरिफ ने युवती को जेवर के ओयो होटल में ब़ुलाकर उसके साथ फिर दरिंदगी की।
शोषण से परेशान युवती ने हिम्मत दिखाकर भीड़ जुटा ली और पुलिस बुलाकर आरिफ को पकड़वा दिया। जेवर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरिफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है।