Infiltration of Jihadis in Math-Temples: अब हिन्दू समाज के मठ-मंदिरों में जिहादियों की घुसपैठ का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हिन्दू संगठनों ने मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे गुल्लू इस्माइल नामक शख्स को पकड़ा है, जो नाम बदलकर गुर्जरनाथ महाराज बन बैठा था।
भेद खुलने पर पब्लिक ने उसे पीटकर पुलिस को सौंप दिया। मेरठ पुलिस हरियाणा के रहने वाले गुल्लू इस्माइल के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे मुस्लिम गुल्लू इस्माइल के बेनकाब होने का मामला मेरठ के थाना दौराला इलाके में सामने आया है। मटौर गांव में स्थित ओम शनि मंदिर में गुल्लू इस्माइल काफी समय से पुजारी बनकर रह रहा था।
उसका परिचित कृष्णपाल गांव पहुंचा तो उसने नाम बदलकर पुजारी भेष में रह रहे गुल्लू इस्माइल को पहचान लिया और सच्चाई से गांववालों को अवगत कराया।
पुजारी का सच सामने आने पर गांववाले भड़क गए और खुद को गुर्जरनाथ महाराज बताने वाले गुल्लू इस्माइल को पकड़कर उसे ढंग से सबक सिखाया।
पता होते ही कार्यकर्ताओं के साथ विहिप नेता मौके पर पहुंच गए। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अमन सिंह ने मीडिया का बताया कि ओम शनि मंदिर का पुजारी नाम बदलकर रह रहा था।
उसकी पहचान गुल्लू इस्माईल निवासी गांव गड्डी बेसिक गहरी, पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। वह जनवरी में मटौर गांव आया था और अपना नाम गुर्जरनाथ महाराज बताया था।
उस वक्त उसने मंदिर कमेटी सदस्यों को बताया था पहले वह हरियाणा के डिगलबेरी रोड झज्जर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर का पुजारी रहा है। आधार कार्ड से असली नाम सामने आया गया है।