यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सुर्खियों में छाया हुआ है। इसकी वजह ये है कि अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में उसकी फोटो न आकर सनी लियोनी की तस्वीरे छपी हुई आई थी।
परीक्षार्थी ने बताया कि एडमिट कार्ड में लिखा रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर में उम्मीदवार का ही है। उसने बताया कि जब उसने एडमिट कार्ड निकलवाया तो फोटो उसी की थी, लेकिन बाद में फोटो बदल गई।
ये पूरा मामला महोबा जिले का बताया जा रहा है। अभ्यर्थी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस का फॉर्म भरे थे तो गोल्डी कंप्यूटर से जब हमको प्रिंट दिया गया।
उसमें मेरा प्रिंट सही था, नाम भी सही है धर्मेंद्र सिंह और पूरा आधार कार्ड नंबर सब सही है, लेकिन पता नहीं कैसे सब बदल गया औऱ एडमिट कार्ड में सनी लियोनी की फोटो आ गई, उसका नाम भी आ गया।
इसे लेकर यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। इसी के साथ यूपी पुलिस ने बताया कि उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार करने के लिए 17 से 20 जनवरी तक का समय दिया गया था।
इस दौरान उम्मीदवारों को हिदायत दी गई थी कि वो अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड किसी से शेयर न करें। जिन लोगों ने शेयर किया है वो उसे बदल ले।
इसके बावजूद भी कई उम्मीदवारों ने लगातार लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था। जिसके चलते उम्मीदवारों की आईडी से छेड़छाड़ की गई है।
यूपी पुलिस का कहना है कि धर्मेन्द्र के मामले में भी यही हुआ है। किसी ने धर्मेन्द्र की फोटो और नाम चेंज कर दिया है।
इसके लिए भर्ती बोर्ड ने पुलिस अधीक्षक महोबा को आईपी एड्रेस ट्रेस करने का आदेश दिया है। साथ ही आरोपियों का पता लगाने की सलाह दी गई है।