UP News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बस नदी में फंसी हुई नजर आ रही है और JCB की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है।
बिजनौर के पास अचानक कोटा वाली नदी का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार जा रही एक रोडवेज बस पानी के तेज बहाव में फंस गयी।
पुल के ऊपर क्रेन लगाकर बस को पलटने से रोकने का किया प्रयास गया। पुलिस बल के साथ मंडावली थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद थे। जनपद बिजनौर के मंडावली इलाके का मामला है ।
दरअसल नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही एक बस बिजनौर के पास तेज बहाव और पानी के बीच नदी में फसी गयी। जिसके बाद वहाँ पर बस से जोर जोर की चिल्लाने की आवाजें आने लगी।
आसपास के लोगों ने इस बारे में परसासन को बताया। जिसके बाद परसासन हरकत में आया और यात्रियों को बचाने में जुट गया।
बस को पहले पुल से बांधा गया उसके बाद JCB की मदद ली गयी।
JCB की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। जो हम वीडियो में अच्छी तरह देख सकते हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
Since Independence पर यहां देखें वीडियो