UP: मुस्लिम महिला को हिंदू पति के साथ शॉपिंग करते देख भड़के इस्लामी कट्टरपंथी, पहले की छेड़खानी फिर पीटा

UP Moradabad News: टेलर की दुकान पर महिला को घेरकर मुस्लिम युवकों ने पूछा, "तुम मुस्लिम होकर दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही हो?
UP: मुस्लिम महिला को हिंदू पति के साथ शॉपिंग करते देख भड़के इस्लामी कट्टरपंथी, पहले की छेड़खानी फिर पीटा
Updated on

UP Moradabad News: आजकल ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां किसी मुस्लिम लड़की को उसके हिन्दू दोस्त के साथ देख कर उसके साथ बदसलूकी की गई, उनकी पिटाई की गई। कट्टरपंथी इस्लामी भीड़ द्वारा अंजाम दी गई इन घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं।

अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक नया मामला सामने आया है। मुरादाबाद में बुर्का पहनी हुई एक महिला को अपने हिन्दू पति के साथ शॉपिंग करते देख इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए।

मुस्लिम युवकों ने पहले महिला के साथ बदसलूकी की, जब पति ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। ये घटना मुरादाबाद के बिलारी कस्बे की है। ये वीडियो सोमवार (22 मई, 2023) का बताया जा रहा है। युवती ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दे दी है।

यूपी पुलिस ने इस आधार पर FIR दर्ज कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मुरादाबाद में 5 दिनों में ये दूसरी इस तरह की घटना है, जहां मुस्लिम लड़की और उसके साथ किसी हिन्दू को देख कर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें पीटा हो।

दोनों कर चुके कोर्ट मैरिज

ताज़ा मामले में पीड़िता एक गांव में रहती है और पेशे से नर्स है। बिलारी के ही एक प्राइवेट अस्पताल में वो नौकरी करती है। पड़ोस के गांव में ही रहने वाले आकाश के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं। हालांकि, दोनों ने धमकियों के डर से सार्वजनिक रूप से इस शादी को जाहिर नहीं किया है।

टेलर की दुकान पर महिला को घेर कर मुस्लिम युवकों ने पूछा, “तुम मुस्लिम होकर दूसरे धर्म के युवक के साथ क्या कर रही हो? फिर उन्होंने इसका वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया। विरोध करने पर छेड़खानी शुरू कर दी। साथ ही उन मुस्लिम युवकों ने ब्लैकमेल करते हुए ये भी कहा कि अगर वो 4600 रुपए देगी तो उसका वीडियो वायरल नहीं किया जाएगा, डिलीट कर दिया जाएगा।

वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। टिप्पणियां की जाने लगीं। महिला ने कहा कि वो बालिग है और अपनी मर्जी से गई थी। SP (ग्रामीण) संदीप कुमार मीणा ने जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया है।

UP: मुस्लिम महिला को हिंदू पति के साथ शॉपिंग करते देख भड़के इस्लामी कट्टरपंथी, पहले की छेड़खानी फिर पीटा
MP News: मुस्लिम युवती के साथ दिखने पर इंदौर में हिंदू युवक पर मजहबी भीड़ का हमला, बचाने आए 2 लोगों को मारे चाकू; देखें Video
UP: मुस्लिम महिला को हिंदू पति के साथ शॉपिंग करते देख भड़के इस्लामी कट्टरपंथी, पहले की छेड़खानी फिर पीटा
Meerut News: ‘हिंदुओं के साथ घूम रही हो, तुम्हें शर्म नहीं आती’, मेरठ में हिजाब पहने लड़कियों से फिर बदसलूकी
UP: मुस्लिम महिला को हिंदू पति के साथ शॉपिंग करते देख भड़के इस्लामी कट्टरपंथी, पहले की छेड़खानी फिर पीटा
Bihar: पटना में मुस्लिम लड़की के ‘हिंदू दोस्त’ पर हमला, कट्टरपंथियों ने बाइक से उतार गालियां देते हुए की पिटाई; देखें Video
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com