UP Love Jihad: अमन खान ने हिंदू छात्रा का किडनैप कर किया रेप, धर्म नहीं बदला तो जिस्मफरोशी के लिए नेपाल में बेचा

Kushinagar UP Love Jihad: लड़की जाल में फंसी तो अमन खान और उसका साथी उसे चाकू की नोंक पर जान से मारने का डर दिखाकर जबरन अपने साथ ले गए और नेपाल में बेच दिया।
UP Love Jihad: अमन खान ने हिंदू छात्रा का किडनैप कर किया रेप, धर्म नहीं बदला तो जिस्मफरोशी के लिए नेपाल में बेचा
Updated on

Kushinagar UP Love Jihad: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस साजिश की शिकार हुई हिन्दू नाबालिग छात्रा के साथ विभत्स्ता की हदें पार कर दी गईं।

इंटरमीडिएट की नाबालिग छात्रा को अमन खान नामक युवक ने पहले प्रेम जाल में फंसाने की कोशिश की। जब हिंदू लड़की झांसे में नहीं आयी तो अमन खान ने उसके साथ ऐसा घिनौना कृत्य किया जो होश उड़ाने वाला है।

अमन खान गैंग ने झांसे में नहीं आने पर छात्रा को चाकू की नोंक पर जान से मारने का डर दिखाया और जबरन अपने साथ ले गए। अमन खान ने उसके साथ रेप किया और उसके साथी ने अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जाने लगा।

धर्म नहीं बदला तो जिस्मफरोशी में धकेल दिया

धर्म बदलने को राजी नहीं होने पर गैंग ने छात्रा को देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। उन्होंने देह व्यापार का धंधा कराने वाली परिचित महिला के हाथों छात्रा को बेच दिया। नेपाल में शरीर का सौदा करने के लिए छात्रा को यातनाएं मिलने लगी। गैंग के जाल में फंसी दूसरी लड़की को छात्रा पर दया आ गई। उसने छात्रा के भागने में मदद की। सोनौली बॉर्डर पर पहुंच कर पीड़िता ने घरवालों को फोन किया। किसी तरह 4 जुलाई को छात्रा नेपाल से घर वापस आने में कामयाब रही।

सीएम से लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता के मुताबिक नेपाली महिला मजबूर लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराती थी। उसकी लव जिहाद गैंग से सांठगांठ है। जिस्मफरोशी का धंधा कराने के लिए पीड़िता को भूखे-प्यासे रखा जाता था। हाटा नगर में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के साथ छात्रा कंप्यूटर भी सीखती थी। अमन खान नामक मुस्लिम युवक की नजर छात्रा पर पड़ी।

वह छात्रा को झांसे में लेने की नियत से डोरे डालने लगा। महीनों सब्जबाग दिखाने के बाद भी छात्रा झांसे में नहीं आई। एक दिन गैंग के साथियों की मदद से अरमान छात्रा को जबरन उठा लिया। युवती के परिवार वालों ने राज्य के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

UP Love Jihad: अमन खान ने हिंदू छात्रा का किडनैप कर किया रेप, धर्म नहीं बदला तो जिस्मफरोशी के लिए नेपाल में बेचा
UP News: लकी खान और सुहेब खान ने किया गैंगरेप, इंस्टाग्राम से फंसाकर हिंदू लड़की को बनाया लव जिहाद का शिकार
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com