
UP Muzaffarnagar News: मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों को घर वापसी अभियान चलाकर हिंदू धर्म में सम्मिलित कर चर्चाओं में रहने वाले स्वामी यशवीर जी महाराज ने सालासर मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़ एक नया अभियान चलाने का ऐलान किया है।
अभियान में स्वामी यशवीर महाराज ने जनपद मुजफ्फरनगर से हरिद्वार तक मुस्लिम समाज के कुछ लोगों द्वारा हिंदू देवी देवताओं के नाम पर खोले गए होटलों का विरोध करते हुए महाराज ने जल्द से जल्द इन्हें बंद करने की भी चेतावनी दी है।
Since Independence पर देखें वीडियो में यशवीर महाराज क्या कह रहे...
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि यदि इन लोगों की हिंदू देवी देवताओं में आस्था है तो पहले घर वापसी कर जय श्री राम कहे तब हिंदू देवी देवताओं के नाम और चित्र का प्रयोग करें अन्यथा 1 तारीख से हम लोग अभियान चलाकर इनके बोर्ड हटा देंगे।