UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में लापता चल रही युवती के पिता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। जेल से छूटे साजिद ने साथियों के साथ मिलकर ‘पेट्रोल बम’ फेंककर युवती के ड्राइवर पिता को जिंदा जलाने की कोशिश की।
लापता युवती के पिता पर हमले की घटना बरेली में थाना भुता क्षेत्र के गांव केसरपुर में सामने आई है। घटना से हिन्दू संगठन गुस्से में है और हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, केसरपुर के रहने वाले मुकेश गिरि ऑटो ड्राइवर हैं, जबकि उनकी पत्नी एक मंदिर की देखरेख करती हैं। कुछ माह पहले मुकेश ने बेटी के अपहरण के मामले में गांव के साजिद और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
साजिद के जाल में फंसी युवती को पुलिस बरामद कर लिया था मगर बाद में वह फिर गायब हो गई। पुलिस ने उस समय अपहरण के मामले में साजिद को जेल भेज दिया था। बाद में वह जमानत पर छूट गया।
मुकेश गिरि ने पुलिस को बताया कि रात में साजिद ने साथी सरताज, सोनू और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके घर पर जलती हुई पेट्रोल की बोतलें फेंक दी, जिससे आग लग गई। किसी तरह उसकी जान बची। उसने हमला करके मौके से भाग रहे साजिद और उसके दो साथियों को पहचान लिया, जबकि दो हमलावर अज्ञात थे।
घटना से गांव में तनाव के हालात बन गए हैं। पता होते ही पता होते ही विश्व हिंदू परिषद और हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी गांव पहुंच गए और घटना पर रोष जताते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
विहिप नेता हिमांशु पटेल ने बताया कि इलाके में घटनाएं लगातार हो रही हैं। सुनियोजित तरीके से हिंदू समाज की बेटियों को टार्गेट किया जा रहा है। हिन्दू संगठन इस मामले को मुखर होकर उठा रहे हैं और षडयंत्र में शामिल लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीओ गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़ित मुकेश गिरि की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।