UP Politics: सपा की कांग्रेस को खरी-खरी; कहा, लोकसभा चुनाव में UP में देंगे सिर्फ सीटें

Loksabha Election 2024: कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन के घटक क्षेत्रीय दलों के तेवर बदल गए हैं। सपा ने दो टूक शब्दों में संकेत दे दिया है कि यूपी में कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें दी जाएंगी।
UP Politics: सपा की कांग्रेस को खरी-खरी; कहा, लोकसभा चुनाव में UP में देंगे सिर्फ सीटें
Updated on

Loksabha Election 2024: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इंडिया गठबंधन के घटक क्षेत्रीय दलों के तेवर अचानक से बदल गए हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में जो दिल्ली की सत्ता की अहम सीढ़ी मानी जाती है। उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की तरफ से दो टूक शब्दों में संकेत दे दिया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सीट बंटवारे की जिम्मेदारी न सिर्फ पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के हाथों में होगी, बल्कि वह कांग्रेस को दो से ज्यादा सीट देने के मूड में नहीं है।

'कांग्रेस सिर्फ दो सीटों लायक ही'

एक न्यूज चैनल से बातचीत में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सियासी जमीन सिर्फ 2 लोकसभा सीटों लायक है। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार उसके गलत फैसलों की वजह से हुई। कांग्रेस की इस हार से इंडिया गठबंधन की एकता का संदेश कमज़ोर हुआ। फखरुल हसन ने कहा कि यही वजह कि अब बीजेपी समय से पहले चुनाव कराना चाहती है।

मध्य प्रदेश चुनाव के बाद आई खटास

सपा नेता फखरुल हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में केवल दो सीट दे सकती है, जो कांग्रेस समाजवादी के सहयोग से जीत सकती है। इससे ज़्यादा सीट देना बीजेपी की मदद करना होगा। जबकि, समाजवादी पार्टी बीजेपी को पूरे देश में हराना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस को समाजवादी पार्टी का साथ देना चाहिए।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत 7 सीटों की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया था कि यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हैं। इसके बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में खूब जुबानी जंग देखने को मिला।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com