
UP: क्या अपने कभी सोचा था कि टमाटर की कीमत इतनी बढ़ जाएगी कि इसके लिए बाउंसर रखने पड़ेंगे ? नहीं सोचा होगा लेकिन आज का सच यही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का बताया जा रहा है। यहाँ एक सब्जी दुकानदार जिसका नाम अजय फौजी है उसने अपनी दुकान पर टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर रखे हैं।
मीडिया से बात करते हुए दुकानदार अजय फौजी ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि प्रतिदिन टमाटर की लूट की खबरें आ रही थीं। इसी कारण उसने अपनी दुकान पर टमाटर की सुरक्षा में बॉउंसर तैनात किये हैं।
अजय फौजी ने अपनी दुकान पर दो पोस्टर भी लगायें हैं जिन पर "पहले पैसा दें बाद में टमाटर लें" और "कृपया मिर्च और टमाटर न छुए" लिखा दिखाई दे रहा है।
वर्तमान समय में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं जिन्हें खरीदना आम आदमी के बस के बाहर है। टमाटर की कीमत इतनी बढ़ चुकी है जिसके कारण लोग अपने खाने में उसका प्रयोग बहुत कम कर रहें हैं। इसकी बढ़ती हुई कीमतों का असर होटल और रेस्टोरेंट के खाने पर भी नजर आ रहा है।