UP: सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में तैनात किये बाउंसर, देखें VIDEO

UP: वाराणसी में एक सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में बाउंसर लगाए हैं। दुकानदार ने कहा कि टमाटर काफी महंगे बिक रहा है और इसके लिए मारपीट हो जाती है। ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए बाउंसर रखे गए हैं।
सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में तैनात किये बाउंसर
सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में तैनात किये बाउंसर

UP: क्या अपने कभी सोचा था कि टमाटर की कीमत इतनी बढ़ जाएगी कि इसके लिए बाउंसर रखने पड़ेंगे ? नहीं सोचा होगा लेकिन आज का सच यही है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का बताया जा रहा है। यहाँ एक सब्जी दुकानदार जिसका नाम अजय फौजी है उसने अपनी दुकान पर टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसर रखे हैं।

मीडिया से बात करते हुए दुकानदार अजय फौजी ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि प्रतिदिन टमाटर की लूट की खबरें आ रही थीं। इसी कारण उसने अपनी दुकान पर टमाटर की सुरक्षा में बॉउंसर तैनात किये हैं।

अजय फौजी ने अपनी दुकान पर दो पोस्टर भी लगायें हैं जिन पर "पहले पैसा दें बाद में टमाटर लें" और "कृपया मिर्च और टमाटर न छुए" लिखा दिखाई दे रहा है।

सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में तैनात किये बाउंसर
Indian Railways: ट्रेन स्टार्ट करने के लिए जवानों को लगाना पड़ा धक्का, देखें वीडियो

आम लोगों की किचन से गायब हो चुके हैं टमाटर

वर्तमान समय में टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं जिन्हें खरीदना आम आदमी के बस के बाहर है। टमाटर की कीमत इतनी बढ़ चुकी है जिसके कारण लोग अपने खाने में उसका प्रयोग बहुत कम कर रहें हैं। इसकी बढ़ती हुई कीमतों का असर होटल और रेस्टोरेंट के खाने पर भी नजर आ रहा है।

सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में तैनात किये बाउंसर
Hindus On Target in J&K: 4 हिंदुओं की हत्या; घाटी में हिन्दू परिवार क्यों नहीं सुरक्षित?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com