
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर नोएडा की सोसायटी लिफ्ट में एक महिला डॉग लवर की बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला बहस करती हुई नजर आ रही है। लिफ्ट में कपल ने महिला को सिर्फ डॉग के मुंह पर जाली लगाने के लिए कहा था। इस बात को लेकर महिला और कपल के बीच बहस हो गयी।
कपल ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिकिर्याएँ भी दी और कहा कि "कुत्ते के गले में जाली थी, अगर मुंह पर लगा देती तो क्या बिगड़ जाता इस महिला का"।
एक और यूजर ने कहा कि "डॉग लवर्स को दूसरों की भावनाओं का भी आदर करना चाहिए। ऐसा रवैया ठीक नहीं।"
Since Independence पर यहां देखें वीडियो