
VIRAL VIDEO: गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक औरत बुजुर्ग की डंडे से पिटाई करती हुई नजर आ रही है।
यह मामला गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की पंचशील सोसायटी का बताया जा रहा है। वीडियो में 23 वर्षीय युवती डंडे से पिटाई करती हुई नजर आ रही है।
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।
वेव सीटी एसीपी ने बताया कि सिमरन नाम की युवती का बुजुर्ग रुपनारायण से कुत्ते को खाना खिलाने के मामले में कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद युवती ने डंडे से बुजुर्ग रुपनारायण पर हमला कर दिया।
वीडियो संज्ञान मे आने के बाद युवती को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने दोंनो का बीच-बचाव भी कराया है। पुलिस का कहना है कि महिला कुत्तों को खाना खिला रही थी उसी समय सोसाइटी के रूपनारायण ने इसका विरोध किया तो सिमरन ने डंडे से हमला कर दिया।
रूपनारायण ने कहा कि सोसाइटी में कुत्तों का बहुत आतंक है। आए दिन कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। ऐसे में उन्होंने महिला को रोका तो उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।