मह‍िला ने किया आत्मदाह का प्रयास, कुछ द‍िन पहले हुई थी स‍िपाही भाई की मौत; देखें VIDEO

VIRAL VIDEO: विधान भवन सत्र के दौरान बागपत निवासी सुमन सिंह ने पेट्रोल पी लिया। पुलिस ने सुमन सिंह को पकड़ लिया जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।
मह‍िला ने किया आत्मदाह का प्रयास, कुछ द‍िन पहले हुई थी स‍िपाही भाई की मौत; देखें VIDEO
मह‍िला ने किया आत्मदाह का प्रयास, कुछ द‍िन पहले हुई थी स‍िपाही भाई की मौत; देखें VIDEO
Updated on

VIRAL VIDEO: लखनऊ में मंगलवार को विधान भवन के सामने हड़कंप मच गया। विधान भवन सत्र के दौरान बागपत निवासी सुमन सिंह ने पेट्रोल पी लिया।

उसके बाद सुमन सिंह ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश भी की। हालांकि समय से पुलिस ने सुमन सिंह को पकड़ लिया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।

पुलिस ने सुमन सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। सुमन ने भाई पुलिस सिपाही अरविंद के हत्यारों को बचाने का आरोप लगाया है।

आठ दिन बाद नहर किनारे से मिला था शव

सुमन ने कहा कि उसका भाई मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात था। 27 मार्च को भाई मकान मालिक से ससुराल जाने की बात कह कर निकले थे।

उसके बाद उनके भाई की कोई लोकेशन नहीं मिली। 8 दिन बाद उनके भाई का शव गंग नहर में मिला। जिसके बाद उनके भाई की पत्नी और ससुरा पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसको लेकर बहन ने सीओ से लेकर एसपी बागपत तक मिलकर भाई की मौत की कार्रवाई की मांग की।

कहीं सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार करने लखनऊ आयी थी, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर महिला ने यह कदम उठाया।

मह‍िला ने किया आत्मदाह का प्रयास, कुछ द‍िन पहले हुई थी स‍िपाही भाई की मौत; देखें VIDEO
मॉक ड्रिल करना पड़ा भारी, युवक ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़; देखें VIDEO
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com