UP में सत्ता के गठन पर योगी आदित्यनाथ की बैठक, नई सरकार में युवाओं और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की भारी जीत के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन की तैयारी चल रही है। ऐसे में यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ के साथ दिल्ली में बैठक की। बैठक में मंत्रियों के नाम और एमएलसी चुनावों के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की गई।
UP में सत्ता के गठन पर योगी आदित्यनाथ की बैठक, नई सरकार में युवाओं और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

image source - ANI

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की भारी जीत के बाद राज्य में नयी सरकार के गठन को लेकर तैयारियां चल रही है। ऐसे में यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की। बैठक में मंत्रियों के नाम और एमएलसी चुनावों के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि राज्य में होली के बाद ही नई सरकार का गठन किया जाएगा।

बैठक में जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद
भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव संगठन बी एल संतोष व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक में यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल एवं अन्य नेता भी मौजूद रहे। सूत्रों की माने तो इस बार पार्टी की कोशिश है कि नई सत्ता में विभिन्न सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व हो साथ ही जिन वर्गों का उसे विशेष समर्थन मिला है, उनका खास ख्याल रखा जाए।

image source- google

नई सरकार में युवाओं और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
बताया जा रहा है कि इस बार सरकार में सामाजिक समीकरण एवं सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के अलावा युवा एवं महिलाओं को ज्यादा स्थान देने के मुद्दे पर चर्चा की जा रही है। सरकार का मानना है कि जिन वर्गों को विशेष समर्थन मिला है, उनका ख्याल रखा जाए और उन्हें सम्मान देते हुए मंत्रिमंडल में विशेष स्थान दिया जाए।
आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर की गई चर्चा
इस बार सरकार मंत्रीमडल में नए लोगों को मौका देने के बारे में विचार कर रही है। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनावों की रणनिती पर विचार किया गया और उसी अनुसार कामकाज करने को लेकर चर्चा की गई। आगामी चुनावों में जातिगत समीकरण पर संतुलन बनाने की भी बात की गई। सूत्रों के माने तो इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व विधान परिषद की सीटों के लिए उम्मीदवार तय करने पर भी विचार किया गया। बता दें कि होली के बाद 20 या 21 मार्च को विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव किए जाने की संभावना है। ऐसे में होली के बाद ही नई सरकार का शपथ समारोह किया जाएगा।
UP में सत्ता के गठन पर योगी आदित्यनाथ की बैठक, नई सरकार में युवाओं और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
सोनिया ने क्यों कहा चुनावों में सरकार और सोशल मीडिया के गठजोड़ से लोकतंत्र को खतरा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com