Book Controversy: मम्मी-पापा को अचानक अब्बू-अम्मी बोलने लगा बच्चा; जानें पूरा मामला

Book Controversy: उत्तराखंड के देहरादून से कक्षा 2 की किताब से जुड़ा विवादित मामला सामने आया है। Since Independence की इस खबर में जानें क्या पढ़ाया जा रहा था स्कूल में?
Book Controversy: मम्मी-पापा को अचानक अब्बू-अम्मी बोलने लगा बच्चा; जानें पूरा मामला

Book Controversy: उत्तराखंड के देहरादून में आईसीएसई से मान्यता प्राप्त एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के बोलचाल में अचानक आए बदलाव से विवाद हो गया है। दरअसल, कक्षा दो का एक छात्र अपने पापा मम्मी को अचानक अब्बू अम्मी कहकर बुलाने लगा। जिसे सुनकर अभिभावक हैरान हो गए। जब अभिभावकों ने इसकी वजह पूछी तो छात्र ने एक किताब दिखाई। कक्षा दो की इस किताब में माता पिता को अब्बू अम्मी लिखा हुआ था।

इसका पता चलने के बाद अभिभावकों ने आपत्ति जताते हुए देहरादून डीएम सोनिका सिंह को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है। शिकायत पत्र लिखकर किताब में मम्मी पापा को अब्बू अम्मी कहकर संबोधित करने पर आपत्ति दर्ज कराई है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि इस किताब को पढ़ने के बाद उनका बेटा भी अपने पेरेंट्स को अब्बू अम्मी कहकर संबोधित कर रहा है। इसके बाद डीएम सोनिका सिंह ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

किताब का नाम गुलमोहर 2

दरअसल, देहरादून के मनीष मित्तल नाम के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी सोनिका सिंह को लिखित शिकायत देकर कहा है कि उनका बेटा कक्षा आइसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है, वो अचानक उन्हें अब्बू और अपनी मम्मी को अम्मी कहने लगा है।

शिकायत में कहा गया है कि छात्र की कक्षा दो की गुलमोहर 2 नाम की अंग्रेजी की किताब में एक अध्याय में मम्मी पापा को अब्बू अम्मी लिखा गया है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है। साथ ही आरोप लगाया कि अंग्रेजी की पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है, क्योंकि उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्दों का प्रयोग पूरी तरह अनुचित है।

अभिभावकों ने जताया रोष

मनीष मित्तल ने जिलाधिकारी से ऐसी पुस्तक पर रोक लगाने के साथ जांच की मांग भी उठाई। वहीं, जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है। उधर, दूसरी तरफ शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि इस मामले का परीक्षण करवाया जाएगा, उसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। उधर, अभिभावकों ने इस किताब पर आपत्ति जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है।

Book Controversy: मम्मी-पापा को अचानक अब्बू-अम्मी बोलने लगा बच्चा; जानें पूरा मामला
Changes In NCERT book: NCERT की किताबों से हटाए गए गांधी, गोडसे, RSS से जुड़े फैक्ट; जानें वजह
Book Controversy: मम्मी-पापा को अचानक अब्बू-अम्मी बोलने लगा बच्चा; जानें पूरा मामला
UP News: CM Yogi का 'डोज'...मुगलिया 'चैप्टर क्लोज'; छात्रों के सिलेबस से हटाए मुगल चैप्टर

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com