जनता से मुखातिब होने को आ रहे हैं केजरीवाल , चुनाव से पहले किस बडे वादे की करेंगे घोषणा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान भी करेंगे
CM Kejariwal raily in uttarakhand

CM Kejariwal raily in uttarakhand

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान भी करेंगे । माना जा रहा है कि जनसभा में केजरीवाल उत्तराखंड की जनता के लिए पांचवी घोषणा भी कर सकते हैं|

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल आम जनता तक पहुंचने में जुटा है. इसी कड़ी में केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे पर होंगे। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे केजरीवाल। एयरपोर्ट से वह सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस जाएंगे। वहां वे पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा करेंगे|

इसके बाद दोपहर 2 बजे परेड ग्राउंड पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. परेड ग्राउंड में सैनिक सम्मान समारोह के साथ ही पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का कार्यक्रम होता है. जनसभा के बाद केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। आप की प्रचार समिति के अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि यह जनसभा भाजपा और कांग्रेस की बैठकों से भी बड़ी साबित होगी|

परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन

केजरीवाल के दौरे को देखते हुए पुलिस ने परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन बना दिया है. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जीरो जोन बना रह सकता है। कनक चौक के आसपास के परेड ग्राउंड, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी चौक, रोजगार तिराहा, डूंगा हाउस तिराहा, पंप हाउस तिराहा के आसपास सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है|परेड ग्राउंड के आसपास किसी भी रेहड़ी-पटरी वाले आदि को जाने की अनुमति नहीं होगी।

इसके अलावा सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा। इन वाहनों को अरघर, बेनी बाजार की ओर भेजा जाएगा। बुद्ध चौक और दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा। यहां से वाहनों को घंटाघर और तहसील चौक की ओर भेजा जाएगा। ओरिएंट चौक और पैसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा। इन वाहनों को घंटाघर, दिलाराम चौक की ओर भेजा जाएगा।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>CM Kejariwal raily in uttarakhand</p></div>
पीएम मोदी ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के उद्घाटन के साथ की सियासत की बैटिंग , दिया प्रदेश को खास सन्देश

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com