West Bengal: पंचायत चुनाव के दौरान बीती रात से 13 हत्याएं, किसी को गोली मारी तो किसी को बम से उड़ाया; देखें VIDEO

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग चल रही है। इसी बीच शुक्रवार रात से अब तक एक दर्जन की मौत के समाचार हैं। साथ ही कैप्चरिंग होने की भी जानकारी मिली है।
West Bengal: पंचायत चुनाव के दौरान बीती रात से 13 हत्याएं, किसी को गोली मारी तो किसी को बम से उड़ाया; देखें VIDEO

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज शनिवार को वोटिंग चल रही है। इसी बीच हिंसा का दौर भी जारी है। शुक्रवार रात से अब तक 13 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के गुंडे सरेआम उपद्रव और मार-काट कर रहे हैं। धारदार हथियारों से लेकर बम, बंदूक का उपयोग खुलकर हो रहा है।

प्रदेश में असराजकता का नंगा नाच चल रहा है। राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। ममता सरकार की पुलिस का कहीं खौफ नहीं है। कई जगह बूथ कैप्चरिंग और आगजनी के भी समाचार हैं। प्रदेश में डर और दहशत का माहौल है। लोग ममता सरकार के क्रूर शासन से छुटकारे की मांग कर रहे है।

Since Independence पर देखें ममता सरकार के शासन में क्रूरता की बानगी का यह VIDEO...

कूचबिहार में बीजेपी पोलिंग एजेंट और हुगली में निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में जमकर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। कूचबिहार के फलीमारी गांव में बीजेपी के पोलिंग एजेंट माधब बिस्वास की टीएमसी के गुंडों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस बीच जानकारी मिली है कि हुगली के तारेकेश्वर में एक निर्दलीय उम्मीदवार की बेटी को गोली मारी गई है। घटना का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा है।

वोटिंग के दौरान बैलेट बॉक्स लेकर भागा युवक

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक शख्स बैलेट बॉक्स लेकर भाग गया। सरेआम वोटों की चोरी का ये वीडियो पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। मामला कूचबिहार के माथाभांगा ब्लॉक 1 का है। वहीं कूचबिहार जिले के दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी। इसका भी वीडियो सामने आया है।

जानें कहां-कहां हुई हत्याएं?

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार रात से अब तक एक दर्जन से अधिक राजनीतिक हत्याएं हो चुकीं है। चुनाव के ऐलान के बाद से कुल 29 हत्याएं होने के समाचार हैं।

  • कूचबिहार के तूफानगंज में कल देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या, तूफानगंज दो नंबर ब्लॉक की घटना, कल देर रात किसी ने धारदार हथियार से की हत्या।

  • कूचबिहार में ही बीजेपी के कार्यकर्ता माधव विश्वास की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

  • मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में टीएमसी समर्थक की हत्या की गई।

  • मुर्शिदाबाद के खारग्राम में टीएमसी के कार्यकर्ता सबीरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबीरुद्दीन पर कांग्रेस के कार्यकर्ता की हत्या का आरोप भी था।

  • मुर्शिदाबाद- सीपीएम कार्यकर्ता रेबिना बीबी को गोली लगने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई।

  • मुर्शिदाबाद के लालगोला में एक सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।

  • मालदा के मानिक चौक में तृणमूल के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है।

  • पूर्वी बर्दवान में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई।

  • साउथ 24 परगना के बसंती में एक टीएमसी कार्यकर्ता की बम विस्फोट में मौत हो गई।

  • नादिया में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या।

  • मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हुई। आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा है।

  • कूचबिहार में एक और राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या। कूचबिहार के दिनहाटा में गोली लगने से बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com