West Bengal: मदरसा शिक्षक फैजुद्दीन ने किया नाबालिग का रेप, चीखी चिल्लाई तो बाथरूम में कर दिया बंद; पिता बोले- TMC के गुंडे दे रहे धमकी

West Bengal Crime News: पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता उस पर थाने जाकर शिकायत न करने का दबाव बना रहे थे।
(प्रतीकात्मक AI चित्र साभार: Bing AI)
(प्रतीकात्मक AI चित्र साभार: Bing AI)
Updated on

West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मदरसा शिक्षक की हैवानियत का मामला सामने आया। आरोप है कि मदरसा शिक्षक फैजुद्दीन मुल्ला ने 8वीं क्लास की छात्रा का रेप किया। इसके बाद मारपीट कर उसे बाथरूम में बंद कर दिया।

पीड़ित लड़की के पिता का कहना है कि आरोपित के खिलाफ शिकायत करने पर टीएमसी नेता उन्हें धमकियां दे रहे हैं। घटना शुक्रवार (21 जुलाई, 2023) की है।

यह है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला दक्षिण 24 परगना जिले के धोलाहाट थाना क्षेत्र का है। पीड़ित लड़की के परिजनों का का आरोप है कि उनकी बेटी मदरसे में बाथरूम की ओर जा रही थी। इसी दौरान मदरसे का शिक्षक फैजुद्दीन मुल्ला पीछा करता हुआ वहां आ धमका।

फैजुद्दीन ने बाथरूम में ही उसका बलात्कार किया। इस दौरान खुद को बचाने के लिए लड़की ने शोर किया तो आरोपी शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद बाथरूम में ही बंद कर बाहर से तला जड़ दिया।

काफी देर तक लड़की के घर न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पीड़िता के दोस्त ने घर जाकर उसकी मां को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को बाथरूम में बंद कर दिया गया है।

इसके बाद लड़की की मां मदरसा पहुंची। जहां उसने देखा कि बाथरूम का ताला बाहर से बंद है। वहीं अंदर से आवाजें आ रहीं थीं। इस पर उसने मदरसा के शिक्षकों से ताला लगाने को लेकर सवाल किया। लेकिन कोई भी जवाब को तैयार नहीं था।

बाद में शिक्षकों और मदरसा के अन्य बच्चों की सहायता से लड़की को बचाकर उसे घर ले जाया गया। घर पहुंचने पर पीड़ित लड़की ने अपनी मां को आपबीती सुनाई।

FIR दर्ज कराई तो TMC नेता दे रहे धमकी

इस पर पीड़ित परिवार लड़की को लेकर स्थानीय धोलाहाट थाने जाकर आरोपी मदरसा शिक्षक फैजुद्दीन मुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

वहीं लड़की के पिता का आरोप है कि बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता उन पर थाने जाकर शिकायत न करने का दबाव बना रहे थे। लेकिन, जब उन्होंने शिकायत कर दी तो TMC की ओर से उन्हें धमकी दी गई।

पीड़ित लड़की के बयान और शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POSCO) के तहत मामला दर्ज कर आरोपित शिक्षक फैजुद्दीन मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com