West Bengal: 'पंचायत चुनाव में हिंसा राज्य के लिए शर्म की बात', कलकत्ता HC ने दिए CBI जांच के आदेश

West Bengal: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले वहां अलग-अलग इलाकों में हिंसा हुई है। इस पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही एक मामले पर सीबीआई जांच के आदेश दिए।
बंगाल में चुनाव से पहले कई जगहों पर हिंसा हुई (फोटो- साभार PTI)
बंगाल में चुनाव से पहले कई जगहों पर हिंसा हुई (फोटो- साभार PTI)

West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हो रही हिंसा के बीच कलकत्ता हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। HC ने चुनाव से जुड़े एक मामले पर सीबीआई जांच का आदेश दिया है। साथ ही बंगाल में हो रही हिंसा पर नाराजगी जाहिर की।

बंगाल राज्य की विपक्षी पार्टियां भाजपा, कांग्रेस और CPIM ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि कुछ उम्मीदवारों के नाम कैंडिडेट्स की लिस्ट से गायब हो गए हैं। इस पर बुधवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई की और सीबीआई जांच के आदेश दिए गए।

'इतने रक्तपात पर चुनाव रोक देना चाहिए'

हाईकोर्ट में जस्टिस अमृता सिन्हा ने यह फैसला दिया। जस्टिस अमृता सिन्हा ने पंचायत चुनाव की हिंसा पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में इतनी हिंसा देखी गई है। अगर ऐसा ही रक्तपात चलता रहा तो चुनाव को रोक देना चाहिए।

जज ने आगे कहा, 'ऐसी हिंसा राज्य के लिए शर्म की बात है। इतनी अव्यवस्था क्यों, राज्य चुनाव आयोग क्या कर रहा है?'

'चुनाव हिंसा का लाइसेंस नहीं'

हाईकोर्ट से पहले सुप्रीम कोर्ट भी बंगाल पंचायत चुनाव की हिंसा पर सख्त टिप्पणी कर चुका है। दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने 15 जून को आदेश दिया था कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती होगी।

इसके खिलाफ बंगाल सरकार और राज्य चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका खारिज करके ममता सरकार को झटका दिया था।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था, 'चुनाव करवाना हिंसा का लाइसेंस नहीं हो सकता। अगर लोग नॉमिनेशन भरने नहीं जा पा रहे या उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ रहे हैं तो यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कैसे हुआ?' SC ने कहा था कि HC का आदेश स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है।

बंगाल में कहां-कहां हुई हिंसा?

राज्य के दक्षिण 24 परगना में नार्थ दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद और भानगर में हिंसा हुई थी। इन इलाकों में हिंसा में चार लोग मारे गए थे।

राज्य के भानगर क्षेत्र में हिंसा सबसे ज्यादा देखने को मिली थी। यहां इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (ISF) और सीएम ममता की पार्टी TMC के कार्यकर्ता भिड़े थे। यहां एक दूसरे पर बम फेंके गए और कई गोलियां भी चलीं। कई वाहनों को भी आग लगा दी गई थी।

8 जुलाई को होने हैं पंचायत चुनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। वहीं 11 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। इससे पहले 15 जून तक चुनाव के नॉमिनेशन होने थे, इस दौरान कई बार हिंसा हुई और कुछ लोगों की जान भी गई। इसी तरह 2018 में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में 20 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com