बच्चे चीखे ,चिल्लाये ; चौथी मंजिल से कुद गये, लेकिन उन्हें बचाने कोई नही आया

प्रशासन की नाकामी से 21 बच्चों की मौत...प्रशासन की नाकामी से 21 बच्चों की मौत...
बच्चे चीखे ,चिल्लाये ; चौथी मंजिल से कुद गये, लेकिन उन्हें बचाने कोई नही आया
Updated on

सूरत – गुजरात के सूरत में कोंचिग सेन्टर में आग लगने से 21 बच्चों की मौत हो गई। आग लगी उस वक्त कोचिंग सेन्टर में करीब 60 बच्चे थे। जहां यह कोंचिग सेन्टर चल रहा था वह एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बताया जा रहा है। मरने वालों में 15 लड़कियां और 3 लड़के हैं। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 15 से 22 साल के बीच बताई जा रही है।

कॉम्प्लेक्स में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बतायाजा रहा है, आग गांउड फ्लोर पर लगी लेकिन आग इतनी भंयकर थीकि चौथी मंजिल तक पहुंच गयी,  चौथी मंजिल से कूदे 10 बच्चों को लोगों ने नीचे कैच करके बचाया, लेकिन 3 बच्चे को नहीं बचा पाए। आर्ट्स कोचिंग में 60 बच्चे थे। 13 बच्चोंने दूसरी और तीसरी मंजिल से छलांग लगाई। इनमें से तीन की कूदने से मौत हुई। एक कोचिंगके संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

लोगों का कहना है कि फायर बिग्रेड का ऑफिस सिर्फ2 किलोमाटर की दुरी पर था लेकिन दमकल की गाड़ियां पहुचने में काफी समय लग दिया।  दमकल की गाड़ियां आग लगने के आधे घंटे बाद मौकेपर पहुंचीं। लोगो ने बच्चों को निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भंयकर थी कि बच्चेंभागते भागते ऊपर पहुंच गये जब आग वहां भी पहुंच गई तो बच्चों ने चोथी मंजिल से ही कुदनाशुरू कर दिया। लग  कोशिश    उस वक्त उनके पास जरूरी उपकरण नहीं थे, जिनके जरिए आग में फंसे बच्चों को बाहर निकाला जा सके। वीडियो में दिखाई देरहा है कि जिस वक्त बच्चे इमारत से छलांग लगा रहे थे, उस वक्तदमकल सामने खड़ी थीं। लेकिन, उनकी सीढ़ियां ऊपरी मंजिल तक नहींपहुंच पाईं।

 पुलिस नेतीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है।  पुलिस ने दो लोगो कोक गिरफ्तार कर लिया है। बतायाजा रहा है कि चौथी मंजिल का निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। घटना के बाद पुलिसने धारा 304 और 308 के तहत मामला दर्ज किया है।

हत्या पर प्रधानमंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि सूरतमें आग त्रासदी से बेहद दुख हुआ।  मेरे विचारशोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्दी ठीक होन् की कामना करता हुं। गुजरातसरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिएकहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीडित परिवारों के प्रति सवेदनाएं वक्तकी है।

Narendra Modi

@narendramodi

Extremely anguished by the fire tragedy inSurat. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly.Have asked the Gujarat Government and local authorities to provide all possibleassistance to those affected.

5:24 AM · May 24, 2019 · Twitter Web Client

9.6K Retweets 55.6K Likes

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com