डेस्क रिपोर्ट – लगातार तीसरे दिन भी मुंबई और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश होने से कई जगहों पर पानी भर गया है, महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन में लगभग 700 यात्री फंसे हुए हैं, जो लगभग 15 घंटे से बदलापुर और वांगानी के बीच रूकी है।
Pic. Mahalaxmi Express, Mumbai
दो भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलीकॉप्टर और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की छह नौकाएं फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए वांगनी के लिए रवाना हो गई हैं।
वही राजस्थान में बादल जमकर बरस रहे है राजधानी जयपुर सहित कई शहर पानी-पानी हो गये है। जयपुर के उपनगरीय क्षैत्र चाकसू और बस्सी में कई एनीकट टुटने से गावों में पानी भर गया। वही सीकर,दौसा में मूसलाधार बारिश से सडकें जलमग्न हो गई।
pic. Jaipur
असम के नलबारी में बाढ़ से आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। इस जिले में करीब 53 गांव जलमग्न है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भूटान और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हालात और खराब हो सकते हैं।
pic. #AssamFloods
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारी बारिश के नदी और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के स्थानीय केंद्र के मुताबिक अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। राहत बचाव से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित जगहों पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।