अब हर कोई ले सकेगा Twitter पर Blue टिक : माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर एक नई सर्विस ट्विटर ब्लू को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ट्विटर की यह सर्विस सब्सक्रिप्शन पर आधारित सर्विस है जो पेड होगी। इस सर्विस की डिटेल्स आईओएस ऐप स्टोर से ली गई हैं। ये एक ऐसे सर्विस है जिसके तहत यूजर्स को खास फीचर्स दिए जाएंगे।
अब हर कोई ले सकेगा Twitter पर Blue टिक : सबसे पहले आपको ये बता दें कि ट्विटर ब्लू का ब्लू टिक से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही ये भी जान लें कि ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। आइए आपको बताते हैं ट्विटर की इस नई पेड सर्विस के बारे में सबकुछ
जैसे की YouTube ने ऐड फ्री म्यूजिक के लिए YouTube प्रीमियम शुरू किया है, वैसे ही ट्विटर भी कुछ ऐसा ही कर रहा है। अब ट्विटर ब्लू के साथ अपनी सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली सर्विसेज को बेचेगा। भारत में Twitter Blue के सब्सक्रिप्शन के लिए ट्विटर 269 रुपये प्रति माह चार्ज करेगा।