दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू: क्या पाबंदियां होगी क्या नहीं जानिए

बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू: क्या पाबंदियां होगी क्या नहीं जानिए

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी को काबू,

करने के लिए आम आदमी पार्टी (आप)

सरकार ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए,

शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड में होने वाली सोशल गैदरिंग,

और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यहां वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

केजरीवाल ने कहा ये पाबंदी आप लोगों की सुरक्षा के लिए हैं।

मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम सब बंद

केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। इसके साथ ही हर जोन में एक दिन में केवल एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी।

बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी,

केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी।

आवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।

आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और शादियों के लिए

लोगों को कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।

लोग आज से ही पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मरीजों से अपील की है कि डाक्टर की सलाह पर ही वे अस्पताल में भर्ती हों

वही : दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, प्रयास के बाद भी दिल्ली में काेरोना संक्रमण तेजी से फैल रही है। कोराेना संक्रमितों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अस्पतालों में वेंटिलेटर और बेडाें की संख्या कम पड़ रही है।

ऐसे में दिल्ली सरकार ने इमरजेंसी सर्विस के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कोरोना मरीजों से अपील की है कि डाक्टर की सलाह पर ही वे अस्पताल में भर्ती हों।

संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

कोराेना पीड़ित घबराएं नहीं और हल्के लक्षण वाले लोग अस्पताल में भर्ती होने से बचें। इसके साथ ही जैन ने कहा कि दिल्ली कोरोना एप पर बेड की उपलब्धता देख कर अस्पताल जाएं और हेल्पलाइन नंबर की भी मदद लें, जिससे परेशान होने से बच सकें।

जैन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्लीवासियों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के नियमों का पालन करें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।

दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और अभी इसकी रफ्तार धीमी नहीं हो रही है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com