IPL 2021 Match 6 SRHvsRCB : लो-स्कोरिंग मैच में हारा हैदराबाद, चेन्नई के मैदान में लगातार 5 वी हार

IPL 2021 Match 6 SRHvsRCB :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज के क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दमदार गेंदबाजी और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद को 6 रन से हरा दिया।
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com

IPL 2021 Match 6 SRHvsRCB :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में आज के क्रिकेट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दमदार गेंदबाजी

और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से हैदराबाद को 6 रन से हरा दिया।

इससे पहले हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए।

जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।

Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com

एमए चिदंबरम स्टेडियम में हैदराबाद का खराब रिकॉर्ड

IPL 2021 Match 6 SRHvsRCB : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पिछले 5 मुकाबलों में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा है। आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद को यहां खेले गए 5 मुकाबलों में से तीन बार चेन्नई सुपर किंग्स ने, एक बार केकेआर और एक बार बेंगलुरु (आज) ने हराया है। हैदराबाद की तरफ से कप्तान वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे ने 38 और राशिद खान ने 17 रन बनाए।

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। हर्षल पटेल ने इस ओवर में दो विकेट लेकर सनराइजर्स के मंसूबों पर पानी फेर दिया और जीत टीम की झोली में डाल दी। इस आखिरी ओवर में 9 रन बने।

17वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शाहबाज ने लगातार दो विकेट झटके। उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो फिर मनीष पांडे और ओवर की आखिरी गेंद पर समद को चलता किया। जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद अगली गेंद पर मनीष पांडे 39 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आखिरी गेंद पर अब्दुल समद भी चलते बने।

Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए

पारी के 14वें ओवर में हैदराबाद को दूसरा झटका लगा। खतरनाक फॉर्म में लग रहे कप्तान वॉर्नर 54 रन बनाकर जेमिसन के शिकार बने। वॉर्नर ने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए।

एक तरफ से बेंगलुरु की विकटें गिर रही थीं और दूसरे छोड़ को मैक्सवेल ने संभाल रखा था। मैक्सवेल ने 38 गेंदों में जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा किया। हालांकि पारी की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो विकेट गंवा बैठे। बेंगलुरु की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। मैक्सवेल के लिए 2016 के बाद यह पहली फिफ्टी है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com