Train Accident: अजमेर के पास हुआ भीषण ट्रेन हादसा, साबरमती और मालगाड़ी ट्रेन में हुई भिड़ंत

Train Accident: अजमेर के मदार स्टेशन के पास देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए।
Train Accident: अजमेर के पास हुआ भीषण ट्रेन हादसा, साबरमती और मालगाड़ी ट्रेन में हुई भिड़ंत
Train Accident: अजमेर के पास हुआ भीषण ट्रेन हादसा, साबरमती और मालगाड़ी ट्रेन में हुई भिड़ंत

अजमेर के मदार स्टेशन के पास देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

अहमदाबाद साबरमती से चलकर अजमेर के रास्ते आगरा कैंट जाने वाली ट्रेन संख्या 12548 के चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए।

अचानक तेज धमाके की आवाज से रात में सो रहे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गए।

इस हादसे के कारण रेल मार्ग प्रभावित हुआ है। वहीं, यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के रेल प्रशासन प्रबंध कर रहा है।

चार डिब्बे उतरे पटरी से

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा देर रात 1 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिंग्नल के पास हुआ।

गाड़ी संख्या 12548 साबरमती-आगरा कैंट के अचानक बेपटरी होने से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है।

ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त ट्रेन के पीछे वाले कोचों को अजमेर लाया जा रहा है।

हादसे की असली वजह आई सामने

प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि ट्रेन के पायलट को सामने से आ रही मालगाड़ी को लेकर संशय हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।

जबकि मालगाड़ी समानांतर ट्रैक पर आ रही थी। ऐसे में ट्रेन बेपटरी हो गई और चार कोच व इंजन पटरी से उतर गए।

आगरा कैंट के पीछे ही राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी, जिसे हादसे का पता चलते ही रोक लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

रेलवे ने 6 ट्रेनों को रद्द किया है और 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

ये ट्रेने हुई रद्द

1. गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18.03.24 को रद्द।
2. गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18.03.24 को रद्द।
3. गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
4. गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18.03.24 को रद्द।
5. गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड दिनांक 18.03.24 को रद्द।
6. गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18.03.24 को रद्द।

Train Accident: अजमेर के पास हुआ भीषण ट्रेन हादसा, साबरमती और मालगाड़ी ट्रेन में हुई भिड़ंत
Election Date: देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में, राजस्थान में होंगे 2 चरणों में; नतीजे 4 जून को

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com