जयपुर समेत प्रदेश के सभी 33 जिलों में आज बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए हर सेंटर पर तैयारी की गई है। वैक्सीन की डोज भी सेंटर्स पर उपलब्ध करवा दी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को प्रदेश में कुल 12 लाख 4,850 डोज मिली है। इसमें 11 लाख 8,910 डोज कोविशील्ड की, जबकि 95,940 डोज कोवैक्सीन की है। इसके अलावा आज भी 4 लाख डोज और प्रदेश को मिलेगी। अधिकारियों के मुताबिक वैक्सीनेशन सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा, जो दोपहर तक चलेगा।
खास बात ये है कि इस बार सभी सेंटर पर सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा डोज भिजवाई है, ताकि सेंटर पर आने वाले हर व्यक्ति को वैक्सीन लग सके। सूत्रों की मानें तो प्रदेश में फिलहाल 13.50 लाख डोज का स्टॉक बचा है, जिसे आज ही लगाकर खत्म करने का लक्ष्य है।
जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जयपुर में लगभग 80 हजार डोज अलॉट की है और यह जयपुर जिले में 250 से ज्यादा सेंटर्स पर लगाई जाएगी। शर्मा ने बताया कि अब वैक्सीन सेंटर पर लोगों की भीड़ भी कम होने लगी है, क्योंकि जैसे-जैसे लोगों को वैक्सीन लग रही है वैसे-वैसे भीड़ भी कम होती जा रही है।