PM मोदी ने जॉइन किया WhatsApp का वॉट्सऐप चैनल, शेयर की संसद भवन की तस्वीर, 4 लाख से ज्यादा ने किया फॉलो

PM मोदी 19 सितंबर को वॉट्सऐप चैनल से जुड़ गए हैं। PM मोदी ने अपने पहले मैसेज में लिखा, 'वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें ! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है...'
PM मोदी ने जॉइन किया WhatsApp का वॉट्सऐप चैनल, शेयर की संसद भवन की तस्वीर, 4 लाख से ज्यादा ने किया फॉलो
PM मोदी ने जॉइन किया WhatsApp का वॉट्सऐप चैनल, शेयर की संसद भवन की तस्वीर, 4 लाख से ज्यादा ने किया फॉलो

PM मोदी 19 सितंबर को वॉट्सऐप चैनल से जुड़ गए हैं। PM मोदी ने अपने पहले मैसेज में लिखा, 'वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें ! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है...'

रात को 11 बजे तक PM मोदी के वॉट्सऐप चैनल को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो कर लिया है। वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप चैनल फीचर हाल ही में रोलआउट किया है। यह फीचर वॉट्सऐप के यूजर्स को वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल शुरू करने के साथ बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने की अनुमति देता है।

वॉट्सऐप चैनल में इमोजी के जरिए दे सकते हैं प्रतिक्रिया

वॉट्सऐप चैनल के फॉलोअर्स को आप मैसेज नहीं भेज सकते हैं। हालांकि आप इमोजी के जरिए उन्हें रिएक्ट कर सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं की कुल संख्या को भी आप देख सकते हैं। आप कौन सी इमोजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं, यह चैनल के फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देता है।

जब आप वॉट्सऐप चैनल के मैसेज को किसी को भी फॉरवर्ड करते हैं तो उसके साथ चैनल का लिंक भी शेयर होता है। उस लिंक के जरिए वो यूजर्स उस चैनल को आसानी से एक्सेस और जॉइन कर सकते हैं।

वॉट्सऐप चैनल टेक्स्ट, वीडियो, स्टिकर, फोटो और पोल भेजने का वन-वे ब्रॉडकास्ट चैनल है। अपडेट्स टैब में चैनल बनाने का ऑप्शन है, जहां पर आप चैनल क्रिएट कर सकते हैं।

PM मोदी ने जॉइन किया WhatsApp का वॉट्सऐप चैनल, शेयर की संसद भवन की तस्वीर, 4 लाख से ज्यादा ने किया फॉलो
GUJRAT: साइबर धोखाधड़ी से सावधान, गणेश चतुर्थी पर साइबर सेल ने तैयार किया पंडाल; देखें VIDEO
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com