देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर, प्रति किमी 75 पैसे का खर्च

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी PMV Electric ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत मात्र 4.79 लाख रुपए बताई जा रही है।
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर, प्रति किमी 75 पैसे का खर्च

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी PMV Electric ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत मात्र 4.79 लाख रुपए बताई जा रही है ।

हालांकि ये कीमत पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए रहेगी। कम्पनी के अनुसार इस माइक्रो कैटेगरी ई-कार को चलाने में प्रति किमी 75 पैसे का खर्च आएगा।

चार्ज होने में लगेगा 4 घंटे का समय

इस ई-कार में 10 Kwh की क्षमता का लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि तकरीबन 20hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगेगा और ये कार सिंगल चार्ज में टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ 120 से 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी।

इस कार को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके रिमोट के जरिए कार के AC, हॉर्न, विंडो और लाइट्स को भी कंट्रोल कर सकेंगे।

स्मार्ट फीचर्स के साथ 11 कलर ऑप्शन भी

इसमें 11 कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें ब्रिलियंट व्हाइट, डीप ग्रीन, फंकी येलो, मैजेस्टिक ब्लू, पैशनेट रेड, पेप्पी ऑरेंज, प्योर ब्लैक, रॉयल बेज, रस्टिक चारको, स्पार्कल सिल्वर, विंटेज ब्राउन है

वहीं इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग, रिमोट पार्किंग असिस्ट, OTA अपडेट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे।

महज 2 हजार रुपए में बुकिंग

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस छोटी कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। जो लोग इस ई-कार को खरीदना चाहते है वह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 2,000 रुपए में बुक कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com