ChatGPT App
ChatGPT App

ChatGPT: एंड्रॉयड डिवाइस के लिए भारत में ऐप लॉन्च, ioS यूजर्स के लिए पहले से अवेलेबल

ChatGPT App: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स ChatGPT ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ChatGPT ऐप अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया है।

ChatGPT App: OpenAI ने ChatGPT का एंड्रॉयड ऐप लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स ChatGPT ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

22 जुलाई को ऐप प्री-रजिस्टर के लिए लॉन्च किया गया था। OpenAI ने अभी कुछ देशों में ही लॉन्च किया है। ChatGPT ऐप अब अमेरिका, भारत, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया है।

ChatGPT डाउनलोड कैसे करें?

  • एंड्रॉइड फोन से प्ले स्टोर पर जाएं

  • ChatGPT सर्च करें

  • ऑफिशियल ऐप इंस्टॉल करें, जिसमें नीचे OpenaAI लिखा हो

  • ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करें

ioS के लिए मई में लॉन्च हुआ था ऐप

मई में OpenaAI कंपनी ने ioS डिवाइस के लिए अपना ऐप लॉन्च कर दिया था। यूजर्स ChatGPT ऐप को ऐप स्टोर से यूज़ कर सकते हैं।

ChatGPT ऐप से यूजर्स को क्या फायदा होगा?

  • यूजर्स को बार-बार ब्राउजर पर जाना नहीं पड़ेगा

  • ऐप में सर्च हिस्ट्री सेव होती है

  • यूजर्स सभी फीचर्स को एक्सेस कर पाएंगे

2 बड़ी AI कंपनियां कौन सी हैं ?

  • OpenaAI की ChatGPT

  • Google का बार्ड

ChatGPT और बार्ड ऐप में सभी यूजर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। आप इन ऐप की मदद से कुछ भी जानकारी आसानी से पा सकते हैं। जैसे ईमेल कैसे लिखे, cv कैसे बनाये, वीडियो कैसे वायरल करें, वाइफ को क्या गिफ्ट दें, निबंध कैसे लिखे सभी तरह के सुझाव आपको आसानी से मिल जायेंगे।

ChatGPT App
Surat Diamond Bourse: अमेरिका को पछाड़ गुजरात के डायमंड हब ने रचा इतिहास, 3000 करोड़ में बनी आलीशान बिल्डिंग

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com