Microsoft और Samsung लेकर आ रहे है एंड्रॉयड users के लिए नई सौगात

विश्व की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ़्ट ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम Microsoft Surface duo 2 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओएस पर काम करता है। साथ ही इस फोन में डुअल स्क्रीन दी गई है।
Microsoft और Samsung लेकर आ रहे है एंड्रॉयड users के लिए नई सौगात
Updated on

विश्व की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ़्ट ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम है Microsoft Surface duo 2। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओएस पर काम करता है। साथ ही इस फोन में डुअल स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Microsoft Surface duo का अपग्रेड मॉडल है।

साथ ही Samsung भी आजकल अपनी गैलेक्सी F सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy F42 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई माइक्रोसाइट के अनुसार यह फोन भारत में 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट और सैमसंग द्वारा लॉन्च किए जा रहे इन स्मार्टफोन्स में क्या ख़ास होगा, आइए जानते है…

ख़ास स्पेसिफिकेशन

Microsoft Surface duo 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 5.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1244×1892 पिक्सल है तथा स्क्रीन का आकार 8.3 इंच तक बढ़ाया जा सकता है, जो इसे खोलने के बाद ही हासिल होगा। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 90hz है। रिफ्रेश रेट की मदद से स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव बेहतर होता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है।

वही, सैमसंग के इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन में फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 6.6 इंच के LCD पैनल के साथ आ सकता है।

रैम और स्टोरेज

8 जीबी रैम के साथ आने वाले इस डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन के अंदर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जो 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज के विकल्प हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बात करें की Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन की तो यह फ़ोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दे सकती है। कंपनी फोन में माइक्रो-एसडी कार्ड और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देने जा रही है।

कैमरा सेटअप

Microsoft Surface duo 2 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

वहीं, सैमसंग में फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। कम रोशनी में फोन से अच्छी तस्वीरें लेने के लिए इसमें नाइट मोड भी दिया गया है।

बैटरी बैकअप

Microsoft Surface duo 2 को पावर देने के लिए कंपनी ने 4449mAh की बैटरी दी है, जो 23W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह स्मार्टफोन सरफेस पेन को सपोर्ट करेगा। लॉक किए गए फोन को अनलॉक करने के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC सेंसर भी है।

बता दें कीसैमसंग के इस फ़ोन में 12 5जी बैंड सपोर्ट मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जहां तक ओएस की बात है तो यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन यूआई पर काम करेगा।

क्या होगी इस स्मार्टफोन की कीमत ?

Microsoft Surface duo 2 की शुरुआती कीमत 1499.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 1,10,675 रुपये) है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट ग्लेशियर और ओब्सीडियन में आता है। इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है और इसकी शिपिंग 21 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।

बता दें की फिलहाल Samsung के गैलेक्सी F सीरीज के नए स्मार्टफोन 'Galaxy F42 5G' की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com