World Environment Day 2021 : अपनी जरूरतों को पूरा करते-करते हमने प्रकृति-पर्यावरण को कब इतना बर्बाद कर दिया पता ही नहीं चला। इतना ही नहीं, इसका खामियाजा भी हमने भोगा है। कहीं शहर सूख रहे हैं तो कहीं बाढ़ जैसी आपदा है। कहीं कूड़ों का पहाड़ लगा है तो कहीं भूकंप से तबाही हो रही है।
इन सबके बावजूद हमने प्रकृति का दोहन करना नहीं छोड़ा है। हो सकता है कई बार अपने अपने स्तर पर बिजली या पानी बचाने की कोशिश की हो लेकिन आपको लगा हो कि अकेले आपके ऐसा करने से क्या होगा?
आपको यह भी सोचना चाहिए कि इसी तरह संसाधनों की 'अकेले' बर्बादी करते-करते हम आज इस कगार पर पहुंच गए हैं। तो अब सोचना छोड़िए प्रकृति को प्रति थोड़ा संवेदनशील हो जाइए।
World Environment Day 2021 : आपको बताते हैं कि कैसे अपनी आदतों और अपने घर में ये छोटे-छोटे बदलाव करके पर्यावरण बचाने में आप बड़ा योगदान दे सकते हैं।
अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रकृति-पर्यावरण को कर रहें बर्बाद, इन उपायों से बचा सकते है पर्यावरण