सतर्क रहे : दस बार कोरोना नेगेटिव आई महिला, फिर भी कोविड-19 संक्रमण से मौत

डेब्रा को कोविड फ्री वॉर्ड में रखा गया था और अस्पताल वालों ने उनके परिवार वालों को भी आखिरी अलविदा के लिए बुलाया था।
सतर्क रहे : दस बार कोरोना नेगेटिव आई महिला, फिर भी कोविड-19 संक्रमण से मौत

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद भी इस महामारी से जुड़े कुछ जटिल मामले सामने आ रहे हैं।

ऐसा ही एक केस ब्रिटेन से सामने आया है।

दरअसल 55 साल की एक महिला लगातार कोरोना टेस्ट करा रही थीं

और वह 10 बार कोरोना नेगेटिव आ चुकी थीं,

लेकिन इसके बावजूद उनकी कोविड से मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार डेब्रा शॉ नाम की यह महिला हर्निया के ऑपरेशन

के लिए रॉयल स्टॉक यूनिवर्सिटी अस्पताल में मौजूद थीं।

वह इस ऑपरेशन के बाद स्वस्थ तरीके से रिकवर हो रही थीं,

लेकिन अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और वह कोमा में चली गई।

यह महिला अपनी सर्जरी के दो हफ्तों बाद चल बसी।

डेब्रा को कोविड फ्री वॉर्ड में रखा गया था और अस्पताल वालों ने उनके परिवार वालों को भी आखिरी अलविदा के लिए बुलाया था।

कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे थे और उनके नतीजे रोज नेगेटिव आ आ रहे थे।

हालांकि मौत की जांच में सामने आया कि डेब्रा की मौत कोविड के चलते ही हुई थी। यह सुनकर इस महिला के परिवार वालों के होश उड़ गए। वे जानना चाहते थे कि अगर डेब्रा को कोविड था, तो उन्हें कोविड फ्री वार्ड में क्यों रखा गया था। इस महिला के बेटे क्रिस ने बताया कि मेरी मां को जब सांस में समस्या होनी शुरू हुई, तब उनके रोज कोरोना वायरस टेस्ट हो रहे थे और उनके नतीजे रोज नेगेटिव आ आ रहे थे।

इस डेथ सर्टिफिकेट में लिखा था कि उनकी मौत कोविड से हुई है।

मेरी मां के फेफड़ों का भी सैंपल लिया गया था और इसमें कोरोना वायरस होने का कोई प्रमाण भी नहीं था। ऐसे में जब हम सबने मॉम का डेथ सर्टिफिकेट देखा, तो हम हैरान रह गए। इस डेथ सर्टिफिकेट में लिखा था कि उनकी मौत कोविड से हुई है। हमें इस मामले में लगातार कहा गया कि उन्हें कोरोना नहीं है, बल्कि उन्हें निमोनिया है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com