JAMMU : सोपोर में आतंकवादी हमला CRPF जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

बीते एक सप्ताह में सुरक्षा बलों पर हमले की यह दूसरी घटना
JAMMU : सोपोर में आतंकवादी हमला CRPF जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

नेशनल न्यूज – जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के गश्ती दल पर बुधवार को आतंकवादी हमले में एक CRPF जवान शहीद हो गया और एक नागरिक की मौत हो गयी तथा तीन अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला में सोपाेर के मॉडल टाउन में सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें चार जवान और एक नागरिक घायल हो गया। घायलों को तुरंत एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां एक जवान और एक नागरिक ने दम तोड़ दिया।उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के दो और जवानों की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है।

सोपोर टाउन में आतंकवादियों की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान लगातार मोर्चे को संभाले हुए हैं। सोपोर शहर में आतंकवादियों की तलाश जारी है। घाटी में सुरक्षाबल आतंकियों का सफाई अभियान संभाले हुए हैं।

सोमवार को आतंकवादियों ने बड़गाम स्थित सेना के 50 आरआर कैंप पर ग्रेनेड फेंका

बीते एक सप्ताह में सुरक्षा बलों पर हमले की यह दूसरी घटना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को आतंकवादियों ने बड़गाम स्थित सेना के 50 आरआर कैंप पर ग्रेनेड फेंका था। हालांकि इस दाैरान आतंकियों का निशाना चूक गया था। ग्रेनेड कैंप पर नहीं बल्कि ईंट के एक भट्टे पर जा गिरा।

इंडियन आर्मी लगातार घाटी में आतंकियों से सफाए में लगी

बता दें कि इंडियन आर्मी लगातार घाटी में आतंकियों से सफाए में लगी है. इससे पहले 23 जून को भी पुलवामा के बांदूज में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था, लेकिन इस घटना एक भारतीय सैनिक भी शहीद हो गया था. इससे पहले 21 जून को जम्मू कश्मीर के अलगअलग इलाके में सुरक्षाकर्मी और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मार गिराए गए थे.

सीआरपीएफ के 180वीं बटालियन के जवान RR और SOG के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर घेराबंदी कर रहे

इसके अलावा अनंतनाग जिले में भी सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है. मंगलवार देर रात को त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इलाके में आतंकियों के छिपने की खबर है, जिसके बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ के 180वीं बटालियन के जवान RR और SOG के साथ इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर घेराबंदी कर रहे हैं. इलाके में फायरिंग रुक गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.


Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com