आतंकवादी खतरें टले नही, जैश और लश्कर भारत पर फिर कर सकते है हमले – अमेरिका

अमेरिका ने रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान आतंकियों पर नहीं ले रहा कोई एक्शन
आतंकवादी खतरें टले नही, जैश और लश्कर भारत पर फिर कर सकते है हमले – अमेरिका

न्यूज – अमेरिका ने कहा है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद भारत के लिए खतरा बने हुए हैं, साथ ही पिछले आम चुनाव में लश्कर से जुड़े प्रत्याशियों को लडऩे की इजाजत देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की है,

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा, क्षेत्र आधारित आतंकवादी समूह 2018 में भी खतरा बने रहे, उदाहरण के लिए 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद ने अपनी क्षमता व भारत और अफगानिस्तान पर हमला करने के अपने इरादे को बरकरार रखा है, फरवरी 2018 में जैश से संबद्ध आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के सुंजवान स्थित भारतीय सेना के ठिकाने पर हमला किया जिसमें 7 लोग मारे गए।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से प्रकाशित रिपोर्ट कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिजम-2018 के मुताबिक पाकिस्तानी प्रशासन फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की कार्य योजना को लागू करने में नाकाम रहा, रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा जैसे समूहों और आतंकवादियों पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को भी लागू करने में नाकामयाब रहा जो लगातार आर्थिक संसाधन और कोष एकत्र कर रहे हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com