राजस्थान की खाकी पर दाग लगाने वाले हीरालाल की काली करतूत की कहानी, जाने कौन है इस कहानी के पीछे ?

आखिर हीरालाल सैनी को कौन बचा रहे है और किसकी मेहरबानी से हीरालाल 3 साल से ब्यावर में तैनात है। प्रश्न कई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है की आखिर गहलोत राज में ऐसा कौन है जिसकी मेहरबानी से हीरा लाल सैनी मामला दबा रहा हैं। आइए आपको बताते है अब तक के मामले की पूरी कहानी।
राजस्थान की खाकी पर दाग लगाने वाले हीरालाल की काली करतूत की कहानी, जाने कौन है इस कहानी के पीछे ?

जिस DSP ने खाकी की वर्दी को दाग-दाग किया, जिस DSP ने एक छोटे से बच्चे के सामने अश्लीलता की सारे हद्दे पार कर दी। आखिर उस हीरा लाल सैनी को कौन बचा रहे है और किसकी मेहरबानी से हीरालाल 3 साल से ब्यावर में तैनात है? प्रश्न कई है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है की आखिर गहलोत राज में ऐसा कौन है जिसकी मेहरबानी से हीरा लाल सैनी मामला दबा रहा हैं। आइए आपको बताते है अब तक के मामले की पूरी कहानी।

सलाखों के पीछे है दोनों आरोपी अपनी काली करतूत से राजस्थान पुलिस को शर्मसार करने वाले डीएसपी हीरा लाल सैनी और महिला कांस्टेबल दोनों ही इस वक्त सलाखों के पीछे है और उनके द्वारा की गई काली करतूत का सच आज हर किसी के सामने है, जहां अश्लीलता की सारी हद्दे पार कर दी गई। 17 सितंबर तक दोनों के सलाखों के पीछे होने की सूचना थी। अब एक बार कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई होगी। पिछले दिनों पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की।

बात दें की दोनों ने अश्लीलता की सारी हद्दे पार कर दी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। वायरल वीडियो में हीरा लाल सैनी के साथ महिला कांस्टेबल और उसका 6 साल का बच्चा दिखाई दे रहा था। जिसमें हीरा लाल सैनी बच्चे के सामने ही अश्लील हरकते करते दिखाई दिया। वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी और महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई कर तुरंत निलंबित कर दिया गया। साथ ही महिला कांस्टेबल पर पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरु कर दी गई। डीएसपी की मदद करने के मामले में चार और पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड किया जा चुका है। ये अधिकारी चाहते थे कि वीडियो प्रकरण को दबाया जा सके।

 कार्रवाई की मांग के बावजूद मामले को दबाने की कोशिश

आपको बता दें की महिला कांस्टेबल के पति ने 2 अगस्त को ही नागौर के चितावा पुलिस स्टेशन पर लिखित में शिकायत दर्ज़ करवाई थी। जहां उन्होने डीएसपी हीरालाल और पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन इसके बावजूद भी मामले को दबाने की कोशिश की गई। वीडियो वायरल हुआ और खाकी वर्दी भी दागदार हुई, तब आगे आकर डीजीपी एमएल लाठर ने 8 सितंबर को सैनी को निलंबित किया।

 किस दबाव में हीरालाल पर कार्रवाई नहीं हुई

सवाल यहीं से उठने लगा था की आखिर हीरा लाल सैनी पर 36 दिन बाद कार्रवाई क्यों की गई ? क्या पुलिस की छवि का सवाल आया तब जाकर निलंबन हुआ या फिर 3 साल से ब्यावर में पैर जमाए बैठे हीरा लाल का प्रभाव इतना है कि वसुंधरा राजे सरकार में नियुक्ति मिलने के बाद गहलोत सरकार ने आते ही पुलिस अधिकारियों के तबादले किए, लेकिन हीरा लाल वहीं जमे रहे।

हीरालाल को लेकर बड़ा मामला सामने आने पर अब सीएम गहलोत क्या उसपर कड़ी कार्रवाई कराएंगे‚ ये देखना होगा‚ लेकिन अब माना जा रहा है कि हीरा लाल सैनी की कोई मदद कर रहा है, लेकिन क्य़ों और कौन ? फिलहाल मामले में कई ओर परतों का खुलना अभी शेष है। लेकिन क्या वो राजनीति से जुड़ा कोई व्यक्ति है या फिर पुलिस महकमे से ही ? खैर, अब देखना यह है की यह मामला क्या मोड़ लेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com