आपदा को अवसर बना इस्तेमाल हो चुके सर्जिकल ग्लव्स को धोकर बेच रहे थे बदमाश; छापेमारी में 848 किलो ग्लव्स बरामद

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस्तेमाल हो चुके सर्जिकल ग्लव्स को धोकर व दोबारा पैकिंग कर बेचने के आरोप में द्वारका इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आपदा को अवसर बना इस्तेमाल हो चुके सर्जिकल ग्लव्स को धोकर बेच रहे थे बदमाश; छापेमारी में 848 किलो ग्लव्स बरामद

डेस्क न्यूज़: आपदा को अवसर बनाना कोई भारतीय लोगो से सीखे। पूरे देश में ऑक्सीजन, ज़रूरी दवाओं की काला बाज़ारी की खबरें तो काफी सुनी होगी आपने लेकिन इस बार खबर कुछ अलग है। दिल्ली पुलिस ने बिंदापुर और डाबड़ी इलाकों से करीब साढ़े आठ क्विंटल इस्तेमाल किए गए सर्जिकल दस्ताने जब्त किए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंदापुर और डाबड़ी इलाके के 2 अलग-अलग गोदामों में बड़ी मात्रा में पहले से इस्तेमाल किए गए सर्जिकल ग्लव्स को दोबारा पैक किया जा रहा है। ये सर्जिकल ग्लव्स बाजार में पैक करके बेचे जा रहे थे। सर्जिकल ग्लव्स का इस्तेमाल करने से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा होता है।

848 किलो सर्जिकल ग्लव्स हुए बरामद

इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के 2 सिपाही मुनिराज और जगबीर मुखबिर के साथ एक गोदाम में पहुंच गए। उन्होंने वहां कुछ तस्वीरें खींचीं और इसके बाद कांस्टेबल मुनिराज उसी घर के बाहर खड़े होकर नजरें गड़ाए रहे। कांस्टेबल मुनिराज ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा सिपाही जगबीर मुखबिर के साथ बोंगापुर के मोंगिया भवन में दूसरी मंजिल पर पहुंचा, जहां से उसने 2 लोगों को पकड़ लिया। इन दोनों जगहों से इस्तेमाल किए गए 848 किलो सर्जिकल दस्ताने बरामद किए गए हैं।

दिल्ली में लगातार घट रहे कोरोना के मामले

बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 1491 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 130 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर घटकर 1.93 फीसदी पर आ गई है। दिल्ली में 24 मार्च के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 24 मार्च को 1254 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह लगातार चौथा दिन है जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या दो हजार से कम है। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, 'संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत हो गई है और संक्रमण के 1491 मामले हो गए हैं। ये पिछले दो महीने में सबसे निचला स्तर है। '

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com