बुजुर्ग महिला मिन्नतें करती रही लेकिन पुलिस, मां का कोरोना टेस्ट कराने जा रहे युवक को गिरफ्तार करके ले गयी

भारत में कोरोनावायरस कहर ढा रहा है। हालात ऐसे हैं कि हर दिन संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं। जगह-जगह हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन से लेकर शमशान घाट में लकड़ियों तक की भारी कमी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी सिहर उठेगा
बुजुर्ग महिला मिन्नतें करती रही लेकिन पुलिस, मां का कोरोना टेस्ट कराने जा रहे युवक को गिरफ्तार करके ले गयी

भारत में कोरोनावायरस कहर ढा रहा है। हालात ऐसे हैं कि हर दिन संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगे हैं। जगह-जगह हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन से लेकर शमशान घाट में लकड़ियों तक की भारी कमी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद कोई भी सिहर उठेगा। इन कठिन परिस्थितियों में जहां कोरोना वारियर्स हर बार लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी सामने आया है।

मध्य प्रदेश पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी सामने आया 

सोशल मीडिया पर इन हालातों की भयावह तस्वीरें इस बात को साबित कर रही है कि हम कितनी मुश्किल परिस्थिति से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में, जहाँ लोग रक्षक के रूप में एक-दूसरे के सामने आए हैं, वहीं दूसरी ओर भोपाल में पुलिस ने अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए एक शख्स को बत्तमीजी के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया. वो भी तब जब वो अपनी बुजुर्ग मां का कोरोना टेस्ट कराने आया था ।

पुलिस कर्मियों ने एक मां-बेटे के साथ बदसलूकी की

यह घटना थाना कोलार के अनुपम तिराहे पर हुई, जहां पुलिस कर्मियों ने एक मां-बेटे के साथ बदसलूकी की। युवक अपनी मां को कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रहा था। वहीं, पुलिसकर्मियों ने उसे कर्फ्यू में बाहर जाने से रोका। इसको लेकर युवक और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान युवक की मां बेटे को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों से गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी और युवक को गाड़ी बैठा कर ले गई। हालांकि बाद में पुलिस ने युवक को छोड़ दिया।। इस तरह की अमानवीयता दिखाने के लिए लोगों ने भोपाल पुलिस को जमकर लताड़ा।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com