अब सेक्स चेंज का खर्च भी उठाएगी सरकार,सरकार की इस योजना के तहत होगा पूरा खर्च ?

अब सरकार की नई योजना स्माइल (सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज) के तहत इस बीमा का फायदा ट्रांसजेंडरों तक पहुंच सकेगा।
अब सेक्स चेंज का खर्च भी उठाएगी सरकार,सरकार की इस योजना के तहत होगा पूरा खर्च ?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में नए नियमों को जोड़ा गया है। अब इसके तहत ट्रांसजेडर्स को मेडिकल कवर के अलावा सेक्स चेंज ऑपरेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को हर साल सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक का बीमा दिए जाने का प्रावधान है।

अब सरकार की नई योजना स्माइल (सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज) के तहत इस बीमा का फायदा ट्रांसजेंडरों तक पहुंच सकेगा।

12 अक्तूबर से शुरू होगी स्माइल योजना

ट्रांसजेंडर अब अगर अपना सेक्स चेंज करना चाहते हैं, तो इसका लाभ ले सकते हैं। अभी तक इस ऑपरेशन में मोटी रकम खर्च होती थी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि नई योजना के पांच अलग-अलग विषय हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पुनर्वास और आर्थिक संबंध। ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत के तहत पैकेज पर काम किया जा रहा है। यह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की आवश्यक सर्जरी और चिकित्सा सहायता को कवर करेगा।

पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं

समाजिक न्याय मंत्रालय 12 अक्तूबर को सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल्स फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज यानी स्माइल योजना की शुरुआत करने वाला है। इसके तहत ट्रांसजेंडरों की सर्जरी और चिकित्सकीय सहायता के लिए भी बीमा दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडरों के कल्याण और उत्थान के लिए पंचवर्षीय योजना में 500 करोड़ रुपए आबंटित किए हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com