पुलिस चौकी 34 साल से किराए के कमरे में चल रही थी, चंदा जुटाकर इस पुलिसकर्मी ने करा दिया ‘चौकी भवन’ का निर्माण

यूपी के ललितपुर जिले में 34 साल से किराए के कमरे में पुलिस चौकी चल रही थी. सात माह पूर्व पदस्थापित चौकी प्रभारी ने जन सहयोग से 12 लाख की राशि एकत्रित कर चार माह में पुलिस चौकी भवन का निर्माण करवाया। इस पोस्ट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में धार्मिक रीति रिवाज से किया.
पुलिस चौकी 34 साल से किराए के कमरे में चल रही थी,  चंदा जुटाकर  इस पुलिसकर्मी ने करा दिया ‘चौकी भवन’ का निर्माण

यूपी के ललितपुर जिले में 34 साल से किराए के कमरे में पुलिस चौकी चल रही थी. सात माह पूर्व पदस्थापित चौकी प्रभारी ने जन सहयोग से 12 लाख की राशि एकत्रित कर चार माह में पुलिस चौकी भवन का निर्माण करवाया। इस पोस्ट का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में धार्मिक रीति रिवाज से किया.

34 साल पहले किराए के कमरे में शुरू हुई थी पुलिस चौकी

ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम धौर्रा में 34 साल पहले (1977 में) किराए के कमरे में पुलिस चौकी खोली गई थी. पुलिस चौकी में बैठने की जगह नहीं थी। इससे शिकायतकर्ता समेत पुलिस कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच फरवरी 2021 में सब-इंस्पेक्टर कृष्णकुमार को धौर्रा पुलिस चौकी का प्रभारी पदस्थापित किया गया। चौकी प्रभारी ने वहां देखा कि चौकी में पुलिसकर्मियों के बैठने की जगह नहीं है। इसके बाद पद के लिए खाली जमीन पर जन सहयोग से पुलिस चौकी भवन बनाने का निर्णय लिया गया। इस बारे में ग्रामीणों से बात करते हुए कई लोगों ने सहयोग करने पर सहमति जताई.

पूरे क्षेत्र में चौकी प्रभारी की हो रही तारीफ

18 मई 2021 को चौकी भवन निर्माण के लिए पूजा की गई और 4 माह के भीतर लगभग 12 लाख रुपये के जन सहयोग से पुलिस चौकी का भवन तैयार किया गया. इस चौकी में कार्यालय, आरक्षक बैरिंग व बरामदा का निर्माण कराया गया है। इस पद का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने विधि विधान से किया है। इतना ही नहीं, पट्टिका पर जनता के लिए योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम अंकित हैं। पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार चौधरी के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com