देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत, फैसले में देरी से जा रही लोगों की जान- राहुल गांधी

श में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है
देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की जरूरत, फैसले में देरी से जा रही लोगों की जान- राहुल गांधी

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया, "कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अब सिर्फ एक ही रास्ता बचा है और वह है पूर्ण लॉकडाउन. राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे समय आया है जब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है.

इस समय कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही एकमात्र उपाय है-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "इस समय कोरोना से निपटने के लिए पूर्ण

लॉकडाउन लगाना ही एकमात्र उपाय है और सरकार को इस ओर ध्यान देने

की जरूरत है." उन्होंने आगे लिखा, "समाज के कुछ तबकों को न्याय योजना

का लाभ देकर पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए ताकि लोगों की जिंदगियां समय रहते बचाई जा सके." राहुल गांधी इससे पहले भी कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को अपने सुझाव देते आए हैं.

बता दें कि राहुल गांधी ने एक बार कहा था कि लॉकडाउन सिर्फ कोरोना संक्रमण को कुछ समय के लिए रोकने में मदद करता है, उसे पूरी तरह खत्म नहीं करता. हालांकि, इसबार उन्होंने खुद आगे बढ़कर पूर्ण लॉकडाउन लगाने की अपील की है.

कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ रहे 

बता दें कि भारत में कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में देश में 357,229 नए कोरोना केस आए और 3449 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,20,289 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले रविवार को देश में 368,060 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं.  वहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com