टोक्यो ओलंपिक संकट में, मई तक नहीं रुका कोरोना वायरस का कहर तो होगें रद्द

जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होनी है.
टोक्यो ओलंपिक संकट में, मई तक नहीं रुका कोरोना वायरस का कहर तो होगें रद्द

न्यूज –  चीन से उठा कोरोना वायरस अब जापान की राजधानी टोक्यो जा पहुंचा है, जानलेवा कोरोनावायरस का संकट इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक पर भी गहराने लगा है। जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया है कि अगर मई अंत तक कोरोनावायरस पर काबू नहीं पाया जाता है तो ओलंपिक खेल रद्द किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा ऐसी स्थिति में ओलंपिक खेल का समय नहीं बदला जाएगा न ही इन्हें स्थगित किया जाएगा, बल्कि खेल रद्द कर दिए जाएंगे

खास बात यह है कि कोरोना वायरस के काबू में न आने की स्थिति में ओलंपिक खेल का समय नहीं बदला जाएगा और न ही इन्हें स्थगित किया जाएगा, बल्कि खेल रद्द कर दिए जाएंगे, चीन से बाहर जापान दूसरा देश है जहां इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं,जापान में अब तक 690 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।

जापान की राजधानी टोक्यो में इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होनी है. लेकिन इस साल की शुरुआत से चीन में फैले कोरोना वायरस ने खेलों के आयोजन पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है।

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने फिलहाल वॉलेंटियर्स की ट्रेनिंग रद्द कर दी है, उसका कारण कोरोना वायरस बताया गया है. हालांकि 22 फरवरी को ही टोक्यो ओलंपिक 2020 से जुड़ी आयोजन समिति ने गेम्स का ऑफिशियल मोटो, यूनाइटेड बाय इमोशंस रिलीज कर दिया है, टोक्यो ओलंपिक की टिकटें भी बिक चुकी हैं, ऐसे में अब खेलों के आयोजन पर मंडरा रहा खतरा जापान के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com