Singer K.K Passes Away: कोलकाता में सिंगर के.के का निधन‚ लाइव कॉन्सर्ट के बाद होटल में बेहोश हो गए थे

52 साल के के.के.ने मंगलवार को कोलकाता के नजरूल मंच पर एक कॉलेज इवेंट में परफॉर्म किया था। इसके बाद वह होटल गए, जहां वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत कोलकाता के सीआरएमआई अस्पताल ले जाया गया...
Singer K.K Passes Away:  कोलकाता में सिंगर के.के का निधन‚ लाइव कॉन्सर्ट के बाद होटल में बेहोश हो गए थे
Bollywood Singer KK Passes Away: भारतीय म्यूजिक जगत को पिछले तीन दिन में दूसरा झटका लगा है। बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ के.के. का निधन हो गया है। 52 साल के के.के.ने मंगलवार को कोलकाता के नजरूल मंच पर एक कॉलेज इवेंट में परफॉर्म किया था। इसके बाद वह होटल गए, जहां वह बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत कोलकाता के सीआरएमआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

90 और 2000 के दशक में उनके कई गाने काफी पॉपुलर हुए

के.के. ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलायलम, मराठी, बंगाली और गुजराती भाषा में गाने गाए हैं। 90 और 2000 के दशक में उनके कई गाने काफी पॉपुलर हुए थे। के.के.ने साल 1999 में एल्बम पल से अपना डेब्यू किया था। इसके लिए उन्हें बेस्ट मेल सिंगर का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला था। साल 2000 में उन्हें फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने 'तड़प-तड़प के इस दिल' के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

के के का आखिरी कॉन्सर्ट‚ इसमें उन्होंने गाया दिल इबादत कर रहा है.... धड़कने मेरी सुन...

रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइव शो के बाद के.के सहज महसूस नहीं कर रहे थे। शो खत्म होने के बाद वह वापस होटल चले गए। जैसे ही उन्होंने कमरे में एंट्री ली, वह बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। उन्हें वापस होश में लाने की काफी ज्यादा कोशिश की गई, लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
के.के (Singer K.K Death) की बॉडी फिलहाल अस्पताल में ही है। दिवंगत सिंगर का पोस्ट मॉर्टम एस.एस.के.एम अस्पताल में बुधवार सुबह नौ बजे किया जाएगा।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सिंगर के.के. के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ जिन्हें लोग केके के अकास्मिक निधन से काफी दुखी हूं। उनके गानों में कई तरह के इमोशन्स थे, तो हर उम्र के लोगों के दिलों को छू जाते थे। लोग उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे। फैंस और परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं। ओम शातिं।'

अक्षय कुमार ने भी दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'केके के निधन के बारे में जानकर काफी दुखी और हैरान हूं। ये बहुत बड़ा लॉस है। ऊं शांति।'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com